Bank Holiday in September: क्या 7 सितंबर, 8 को ओणम पर बंद रहेंगे बैंक? देखें राज्यों की लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 07, 2022, 06:38 AM IST

Bank Holiday in September: ओणम भारतीय राज्य केरल में मनाया जाने वाला एक फसल उत्सव है.उसी को सेलिब्रेट करने के लिए केरल में बैंक हॉलिडे होगा.

डीएनए हिंदी: भारत में बैंक जगह के आधार पर बंद होते हैं, क्योंकि हर राज्य में त्योहार अलग-अलग होते हैं. हर साल, आरबीआई बैंक की छुट्टियों (RBI Bank Holiday List) और उनकी तारीखों की एक लिस्ट तैयार करता है. राज्य के आधार पर देश भर में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर्स, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों सहित सभी बैंक घोषित छुट्टियों पर बंद (Bank Holiday in September) रहेंगे.

ओणम भारतीय राज्य केरल में मनाया जाने वाला एक फसल उत्सव है. ओणम उस सुशासन की याद दिलाता है जो केरल पर शासन करने वाले एक पौराणिक राजा महाबली के शासन में मौजूद था. उसी को सेलिब्रेट करने के लिए केरल में बैंक हॉलिडे होगा.

ओणम की वजह से केरल में बैंक अवकाश
7 सितंबर, 2022-पहला ओणम - कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
8 सितंबर, 2022- तिरुवोनम - कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
10 सितंबर, 2022- श्री नरवाना गुरु जावंती- कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
21 सितंबर, 2022- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त आने से पहले आया बड़ा अपडेट, यहां पढ़े पूरी डिटेल

लोगों से आग्रह है कि वे बैंकिंग से संबंधित किसी भी कार्य को निर्धारित करने से पहले अपने गृह राज्यों में छुट्टी की तारीख की जांच कर लें. हालांकि, अधिकांश बैंकिंग ट्रांजेक्शन इन बैंक छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन और मोबाइल उपकरणों के माध्यम से किए जा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bank Holiday Bank Holiday in 2022 Bank Holiday in September Onam 2022