Bank Holidays on Chhath Puja 2024: दिवाली और भाई दूज के बाद अब छठ पर्व आने वाला है. छठ पर 5 नवंबर को नहाय खाय, 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को संघ्या अर्घ्य और 8 नवंबर को ऊषा अर्घ्य दिया जाएगा. त्योहार के इस मौके पर बैंकों की भी छुट्टी होगी. अगले हफ्ते से देश में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. देश के अलग-अलग राज्यों में छठ पूजा के अवसर पर 7 और 8 नवंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं और इसके बाद 9 और 10 तारीख को शनिवार और रविवार पड़ रहा है. ऐसे में बैंकों की चार दिन की छुट्टी होगी.
आपको बता दें दिल्ली में आतिशी सरकार ने पहले ही 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इसके अलावा RBI हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 7 नवंबर को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी अवकाश रहेगा. इन दिनों अगर आपको कैश की जरूरत पड़ती है तो एटीएम के अलावा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
देखें नवंबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 7 नवंबर को छठ (शाम के अर्घ्य) के मौके पर बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 नवंबर को छठ (सुबह का अर्घ्य)/वांग्ला महोत्सव के मौके पर बिहार, झारखंड और मेघायल में बैंक बंद
- 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 10 नवंबर को रविवार के चलते बैंक की छुट्टी होगी.
- 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर जैसे कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे.
- 17 नवंबर को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में बैंक रविवार को बंद रहेंगे.
- 18 नवंबर को कनकदास जयंती पर कर्नाटक में सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 23 नवंबर को मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 23 नवंबर को चौथा शनिवार है.
- 24 नवंबर को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में बैंक रविवार को बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें -बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए India के 10 एग्जाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.