Bank Holidays in July 2022: अगले महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 28, 2022, 12:24 PM IST

Bank Holidays in July 2022: अगले महीने जुलाई के महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर किसी को जरूरी है काम है तो लिस्ट देखकर अपने काम को पूरा करा सकते हैं।

डीएनए हिंदी: जून में कम बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) के बाद जुलाई में भारत के कई हिस्सों में प्राइवेट और सरकारी बैंकों में ज्यादा दिनों तक अवकाश पर रहेंगे. जुलाई में 14 दिनों तक बैंक अवकाश (Bank Holidays in July 2022) पर रहेंगे. जुलाई का महीना कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. आरबीआई (RBI) प्रत्येक महीने के लिए एक कैलेंडर तैयार करता है जिसमें बैंक की छुट्टियों का जिक्र होता है. वास्तव में इस लिस्ट में कई अवकाश क्षेत्रीय होते हैं. ऐसे में यह जरूरी नहीं कि मध्यप्रदेश में जिस दिन बैंकों का का अवकश हो, उसी दिन दिल्ली या मुंबई में भी बैंक बंद हों. ​इस लिस्ट में वीकेंड हॉलिडे (Weekend Holiday) भी शामिल है. बकरीद, जो कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के लिए एक क्षेत्रीय अवकाश है, 9 जुलाई को पड़ता है, जो महीने का दूसरा शनिवार है जब सभी बैंक बंद रहते हैं. इसलिए, 9 जुलाई को बैंक अवकाश टकरा रहा है, जिसका अर्थ है कि जुलाई में 14 बैंक अवकाश हैं.

तीन तरह के होते हैं Bank Holidays
प्रत्येक वर्ष आरबीआई द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार बैंक अवकाश प्रभावी होते हैं. इस सूची में तीन श्रेणियों के तहत अवकाश शामिल हैं - 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी', 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे' और 'बैंक्स' क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स'. सूची के अनुसार, क्षेत्र में त्योहार के आधार पर अलग-अलग अवसरों पर अलग-अलग शाखाएं बंद रहती हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय अवकाश पर राष्ट्रीय स्तर पर बैंक अवकाश होते हैं, जिससे निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों की सभी शाखाएं बंद रहती हैं. सभी सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों की शाखाएं आरबीआई द्वारा अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहती हैं.

Indian Railways ने आज 27 जून को रद्द की 177 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट 

यहां देखें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट (Bank Holidays in July 2022)

Bank Holiday Bank Holiday in July 2022 Bank Holidays