PM Kisan Yojana के इन किसानों को वापस करना होगा सारा पैसा वरना बढ़ जाएंगी मुसीबतें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 11, 2022, 10:24 PM IST

PM Kisan Yojana के तहत कुछ लोगों ने गलत तरीके से पैसा हासिल किया है. इन सभी को सरकार का पैसा वापस करना होगा.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता ट्रांसफर कर दी है. सालाना 6000 रुपये योजना के तहत पीएम ने किसानों को 1 1 वीं किस्त का तोहफा दिया थाी 11वीं किस्त थी लेकिन बड़ी खबर यह है कि कई किसानों को इसी योजना का रिकवरी नोटिस भेजा गया है

दरअसल, कई ऐसे किसान हैं जो कि इस PM Kisan Yojana के लिए अपात्र है फिर भी धड़ल्ले से इस योजना का लाभ ले रहे है. ऐसे में यह नोटिस उत्तर प्रदेश के उन किसानों को जारी किए गए हैं जो इस योजना के लिए अपात्र होने के बावजूद इसका लाभ उठा रहे थे. अब उन्हें यह पैसा लौटाना होगा. खबरों के अनुसार, जिन लोगों को नोटिस जारी हुए हैं इन्हें आयकरदाता के रूप में चिह्नित किया गया है.

सुल्तानपुर जिले (उत्तर प्रदेश) के एक किसान को जारी नोटिस में कहा गया है कि वह आयकरदाता के रूप में पहचाने गए हैं और उन्होंने यह बात जानते हुए कि वह अपात्र हैं इस PM Kisan Yojana में अपना पंजीकरण कराया और अवैधानिक रूप से लाभ प्राप्त करते रहे. नोटिस में आगे लिखा है कि नोटिस मिलने के बाद उन्हें योजना के तहत मिली सारी रकम वापस लौटानी होगी. 

उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक विवेक सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हां, इस तरह का आदेश जारी हुआ है. उन्होंने कहा कि PM Kisan Yojana का लाभ ले रहे करदाताओं को पैसा वापस करने के लिए कहा गया है. वहीं, अपर महानिदेशक वी.के. सिसौदिया ने इस पूरे मामले पर कहा है कि यह लिस्ट 2019 के आयकर विवरण में जो जानकारी दी गई थी उसके आधार पर तैयार हुई है.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 5% की होगी वृद्धि, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

अधिकारियों ने इस नोटिस को सही माना है बल्कि उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से जारी लिस्ट में शामिल सभी को लोगों को पैसा वापस लौटाना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 2,800 किसानों को नोटिस जारी किया गया है.

HDFC ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाई, जानें कैसे कम कर सकते हैं ब्याज दरें?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

PM Kisan Yojana PMKSY Bank Transfer Narendra Modi