डीएनए हिंदी: आरबीआई (RBI) ने नई मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर कुछ बड़े ऐलान किए हैं. वहीं इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 कहा है कि भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) भारत में बिलों का भुगतान करने के लिए अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए सकल भुगतान की सुविधा प्रदान करेगी जो कि एक बड़ा फैसला है.
रिजर्व बैंक के इस नए फैसले को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा है कि इस एक फैसले से वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अब भारत बिल भुगतान प्रणाली के तहत सीमा पार से आवक बिल भुगतान स्वीकार किए जाएंगे. यह अनिवासी भारतीय यानी एनआरआई को भारत में अपने परिवारों की ओर से उपयोगिता, शिक्षा और ऐसे अन्य भुगतानों के लिए बिल भुगतान करने में सक्षम करेगा.
Edible oil Price Cut: आम लोगों को मिलेगी राहत, 10 से 12 रुपये सस्ता होगा खाना पकाने का तेल
भारत बिल भुगतान प्रणाली मानकीकृत बिल भुगतान के लिए एक अंतर-संचालित मंच है और इसने भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए बिल भुगतान अनुभव में एक सकारात्मक बदलाव किया है जिसका फायदा अब विदेशी में बैठे NRI भी उठा सकेंगे. इसके जरिए वे भारत में बिजली बिल से लेकर बच्चों की फीस समेत अनेकों बिलों का भुगतान कर सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.