डीएनए हिंदी: एल्विश यादव अभी हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस के विनर रहे हैं. इन्हें विनर प्राइज के रूप में 25 लाख रुपये मिला है. लेकिन ये अपने यूट्यूब से ही इससे ज्यादा की कमाई कर लेते हैं. एल्विश ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस में एंट्री ली थी. लेकिन पहले ही दिन इन्होंने अपने दमदार एटीट्यूड और अपने हरियाणवी स्वैग से बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे कर दिए थे.
बता दें कि बिग बॉस के शो में पहली बार ऐसा देखा गया है की किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम की है. आइए इनके बारें में कुछ और जानकारियां हासिल करें.
कब स्टार्ट हुआ यूट्यूब चैनल
एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं. ये 24 साल की उम्र में इतनी ख्याती बटोर चुकें जिसे कई लोग अपनी पूरी लाइफ में भी नहीं कमा पातें हैं. ये एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. इन्होंने साल 2016 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उस टाइम से ही इन्हें सोशल मीडिया के स्टार के तौर पर पहचान मिली. जानकारी के मुताबिक, इनके 3 अलग-अलग यूट्यूब चैनल हैं. इनमें से एक का नाम Elvish Yadav Vlogs' है इसपर एल्विश हर रोज के अपडेट्स Vlog अपलोड करते हैं. इसके अलावा 'Elvish Yadav' पर वो अपनी शॉर्ट फिल्में डालते हैं.
यह भी पढ़ें:
TweetDeck बना X प्रो, फीचर्स का लाभ उठाने के लिए देना होगा फीस
एल्विश की कुल कमाई
बात करें इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स की तो इनके लगभग 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ये सेलेब्स की रोस्टिंग विडियोज भी बनाते हैं. इसके लिए एल्विश सबसे ज्यादा मशहूर हैं. मीडिया के मुताबिक, एल्विश अपने तीनों यूट्यूब से करीब-करीब 8 से 10 लाख रुपये कमाते हैं. साथ ही इनके दूसरे बिजनेस भी खूब चलते हैं जिससे इनकी अच्छी कमाई होती है. बता दें कि एल्विश एक NGO से भी जुड़े हुए हैं. इसके बारे में एल्विश ने खुद बिग बॉस में बताया था. इसके अलावा एल्विश systumm_clothing ब्रांड के मालिक भी हैं. इससे भी उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है.
कितनी है इनकी कुल नेटवर्थ
आज के समय में एल्विश यादव के पास कई महंगी कार जैसे 1.41 करोड़ की Porsche 718 Boxster, हुंडई वरना और फॉर्च्यूनर सहित कई लग्जरी गाड़ियां हैं. इसके अलावा, इनके पास गुरुग्राम में चार मंजिला घर है जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है. इनकी कुल नेटवर्थ 40 करोड़ आंकी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.