Inflation: रिटेल महंगाई में आई गिरावट, 11वें महीने के निचले स्तर पर पहुंचा महंगाई

नेहा दुबे | Updated:Dec 13, 2022, 04:27 PM IST

Retail Inflation

Retail Inflation: महंगाई की मार से जनता जहां आहत थी वहीं अब नवंबर में रिटेल महंगाई घटकर 5.88 प्रतिशत हो गई है.

डीएनए हिंदी: RBI का महंगाई (RBI on Inflation) को काबू करने की कोशिश का असर दिखना शुरू हो गया है. नवंबर में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) में गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद रिटेल महंगाई 5.88 प्रतिशत (Retail Inflation November 2022)  पर आ गई है जो कि अब तक के 11 महीने का सबसे निचला स्तर है. पिछले साल दिसंबर 2021 में महंगाई दर 5.59 प्रतिशत पर थी. वहीं अगर नवंबर से पहले अक्टूबर पर ध्यान दें कि रिटेल महंगाई 6 प्रतिशत के ऊपर थी, उस वक्त 6.77 प्रतिशत के स्तर पर बनी हुई थी. इसी तरह सितंबर में रिटेल महंगाई 7.41 प्रतिशत पर बनी हुई थी. हालांकि इस बार CPI में गिरावट दर्ज करने से महंगाई की मार से कुछ राहत मिल सकती है. आइए जानते हैं महंगाई दर में क्यों आई गिरावट?

खाने पीने के दाम में आई गिरावट

रिटेल महंगाई में गिरावट की सबसे बड़ी वजह खाने-पीने और सब्जियों की कीमतों (Vegetables Became Cheaper) में गिरावट है. अक्टूबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर जहां 7.01 प्रतिशत थी वहीं अब नवंबर में घटकर यह 4.67 प्रतिशत हो गई है. वहीं सब्जियों की महंगाई दर घटकर -8.08 प्रतिशत हो गई है. 

अगर आपको यह समझ नहीं आता कि महंगाई के घटने या बढ़ने के पीछे क्या वजह होती है तो हम यहां इसे आसान भाषा में समझा दे रहे हैं. दरअसल हम मार्केट में कितनी कोई चीज खरीद रहे हैं, यानी हमारी पर्चेजिंग पावर क्या है उसी के लिहाज से महंगाई तय होती है. हमेशा महंगाई को देखकर ही निवेश करें, वरना आने वाले समय में आपके पैसे की वैल्यू कम हो सकती है.

RBI महंगाई दर को लेकर काफी समय चिंतित थी और इसे काबू में करने के लिए RBI ने इस साल लगातार पांचवी बार नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.25 अंक पर आ गई है. जिसका असर अब महंगाई से मिलती राहत पर दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: World's Richest Woman: कौन है दुनिया की सबसे अमीर महिला, लिस्ट में ये नाम भी हैं शामिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Retail Inflation Retail Inflation Rate retail inflation november 2022 rbi on inflation