डीएनए हिंदी: नौकरीपेशा और सैलरीड लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. वास्तव में यह खबर New Wage Code को लेकर है, जिस पर बड़ा अपडेट देखने को मिला है. एक जुलाई लागू होने वाले न्यू वेज कोड को लेकर श्रम मंत्री ने बयान देते हुए कहा है कि जल्द सभी राज्यों में चारों श्रम कानूनों के नियम का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा. जिसके बाद पूरे देश में सभी कानूनों को लागू कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि नए श्रम कानूनों के तहत सप्ताह में तीन दिन अवकाश और चार दिन काम कराने के पक्ष में है. सरकार का कहना है कि सप्ताह के 48 काम के घंटे होना अनिवार्य हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि सरकार की ओर से किस तरह का बयान सामने आया है.
राज्य तैयार कर रहे हैं नियमों का ड्राफ्ट
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि लगभग सभी राज्यों ने चार श्रम संहिताओं पर नियमों का मसौदा तैयार कर लिया है और नए नियमों को उचित समय पर लागू किया जाएगा. ऐसी अटकलें थीं कि श्रम संहिताएं जल्द लागू की जा सकती हैं क्योंकि ज्यादातर राज्यों ने मसौदा नियम बना लिए हैं. यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लगभग सभी राज्यों ने चार श्रम संहिताओं पर मसौदा नियम तैयार कर लिए हैं. हम इन संहिताओं को उचित समय पर लागू करेंगे.’’
यह भी पढ़ें:- इन लोगों के लिए Mandatory है Income Tax Return दाखिल करना, यहां देखें डिटेल
किस राज्य ने कितना किया काम
उन्होंने कहा कि कुछ राज्य मसौदा नियमों पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान ने दो संहिताओं पर मसौदा नियम तैयार कर लिए जबकि दो पर अभी बाकी है. पश्चिम बंगाल में इन्हें अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है जबकि मेघालय समेत पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों ने चारों संहिताओं पर मसौदा नियम तैयार करने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं की है. वर्ष 2019 और 2020 में, 29 केंद्रीय श्रम कानूनों को चार श्रम संहिताओं में मिलाया गया था और इन्हें युक्तिसंगत तथा सरल बनाया गया था.
यह भी पढ़ें:- IDBI Bank ने फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां देखें डिटेल
कितनी हो जाएगी बेसिक सैलरी
नए वेज कोड के अनुसार हफ्ते में 3 दिन का अवकाश और 4 दिन काम करने का प्रावधान बनाया गया है. वैसे नए वेज कोड लागू होने के बाद कर्मचारियों की इन होम सैलरी में कटौती देखने को मिल सकती है. मौजूदा स्ट्रक्चर के हिसाब से कर्मचारी की सैलरी में बेसिक सैलरी (Basic Salary) 30 से 40 फीसदी तक होता है जिसके बाद स्पेशल अलाउंस, एचआरए, पीएफ आदि को एड किया जाता है. नए वेज कोड आने के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी सीटीसी का 50 फीसदी होगा. वैसे इसका फायदा भी होगा, फ्यूचर के लिए आपकी सेविंग ज्यादा होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.