Bikaji Foods IPO: कंपनी ने 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया प्राइस बैंड, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 31, 2022, 02:59 PM IST

Bikaji Foods IPO पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इश्यू से कोई आय नहीं होगी. आईपीओ से 881.22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. 

डीएनए हिंदीः नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Bikaji Foods International Limited) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने 881 करोड़ रुपये के Bikaji Foods IPO के लिए प्राइस बैंड 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बताया कि आईपीओ की शुरुआत तीन नवंबर को होगी और यह सात नवंबर को बंद होगा. आईपीओ में प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा लगभग 2.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. इसमें ताजा शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इश्यू से कोई आय नहीं होगी. ऑफर के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 881.22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. 

50 शेयरों में मिनिमम किया जा सकता है निवेश 
निवेशक न्यूनतम 50 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 50 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं. बीकाजी 29,380 टन के वार्षिक उत्पादन के साथ बीकानेरी भुजिया का सबसे बड़ा निर्माता है और पैकेज्ड रसगुल्ला, सोन पापड़ी और गुलाब जामुन का एक प्रमुख निर्माता है.

जी ऑटो अवार्ड्स 2022: कौन सी गाड़ी को किस कैटेगिरी में मिला नॉमिनेशन, यहां जानें सबकुछ

कंपनी को 2010 में मिला था जीआई टैग 
ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, बीकानेरी भुजिया को 2010 में भौगोलिक पहचान (जीआई) टैग दिया गया था, क्योंकि यह बीकानेर का एक लोकप्रिय कुटीर उद्योग है, जो इस क्षेत्र के लोगों के एक बड़े समूह को रोजगार प्रदान करता है. पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के अलावा किसी अन्य को जेनेरिक उत्पाद के रूप में ‘बीकानेरी भुजिया’ के नाम का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.