Cryptocurrency Market में बड़ी गिरावट, Bitcoin करीब 14 फीसदी टूटा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 13, 2022, 04:27 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन के दाम 23,950 डॉलर पर आ गए हैं

डीएनए हिंदी: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Cryptocurrency Market Cap) पिछले साल जनवरी के बाद पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे गिर गया है। आंकड़ों के अनुसार, Global क्रिप्टो मार्केट कैप 970.38 बिलियन डॉलर है, जो पिछले दिन की तुलना में 12.18 फीसदी कम है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) वॉल्यूम 123.04 बिलियन डॉलर है, जिसमें 44.78 फीसदी की वृद्धि हुई है। Defi का कुल वॉल्यूम वर्तमान में 9.24 बिलियन है, जो कुल क्रिप्टो बाजार के 24 घंटे के वॉल्यूम का 7.51 फीसदी है। सभी स्टेबल कॉइंस का वॉल्यू अब 110.01 बिलियन डॉलर है, जो कुल क्रिप्टो बाजार 24 घंटे की मात्रा का 89.41 फीसदी है।

Bitcoin Price में गिरावट 
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन के दाम 23,950 डॉलर पर आ गए हैं, जोकि दिसंबर 2020 के बाद सबसे कम है। इसका मतलब है कि बिटकॉइन के दाम करीब 18 महीनों के निचले स्तर पर आ गए हैं। जबकि नवंबर के ऑलटाइम के मुकाबले बिटकॉइन करीब 70 फीसदी नीचे आ चुकी है। साल 2023 में बिटकॉइन 45 फीसदी से ज्यादा सस्ती हो चुकी है। 

Share Market में मुकेश अंबानी को हुआ 65,552 करोड़ रुपये का नुकसान, रतन टाटा के 45 हजार करोड़ रुपये डूबे 

Ethereum Price में गिरावट 
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इथेरियम आज करीब 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1250 डॉलर पर कारोबार कर रही है। बीते 6 महीनों में इथेरियम के दाम में 65 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जबकि साल 2022 में इथेरियम 63 फीसदी नीचे आ चुका है। कार्डानो, डॉजकॉइन, पोलकाडॉट और एवालांशे सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी कॉइन भी लाल रंग पर कारोबार कर रहे हैं। 

लिस्टिंग प्राइस से करीब 29 फीसदी नीचे आ चुका है LIC Share, निवेशकों को भारी नुकसान 

दबाव में बाजार
बढ़ती ब्याज दरों और महंगाई के बीच वित्तीय बाजारों में स्टॉक और अन्य असेट्स के साथ क्रिप्टो मार्केट दबाव में आ गया है। सेल्सियस नेटवर्क द्वारा विड्रॉल रोक दिए जाने के बाद सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और गिर गया। एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने कहा कि उसने निकासी को रोक दिया है। प्रमुख निवेशकों और उद्यम पूंजी फर्मों ने पिछले साल क्रिप्टो लोन देने वाले क्षेत्र पर भारी दांव लगाया था। शुक्रवार के आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति मई में 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जिसके बाद व्यापारी फेडरल रिजर्व की अधिक आक्रामक गति के लिए दांव लगा रहे हैं। इसने क्रिप्टो और स्टॉक सहित जोखिम वाली संपत्तियों में बिकवाली शुरू कर दी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Cryptocurrency Bitcoin Ethereum