Budget 2023: बजट के लिए पैसे कहां से लाती है सरकार, समझिए पूरा खेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 01, 2023, 10:58 AM IST

Sansad

हर साल सरकार बजट पेश करती है, जिसमें भारी-भरकम खर्चे का ऐलान किया जाता है. आइए जानते हैं कि सरकार के पास इतना पैसा कहां से आता है.

डीएनए हिंदी: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. वह वित्त मंत्री के तौर पर लगातार पांचवां बजट पेश करने जा रही हैं. सरकार हर सेक्टर के लिए फंड का ऐलान करती है. ऐसे में लोगों जानना चाहते हैं कि सरकार के पास इतना पैसा आता कहां से है. साल 2022-23 के लिए बजट 39.45 लाख करोड़ रुपये था इस बार देश का बजट बजट करीब 40 लाख करोड़ रुपये है. आइए जानते हैं कि सरकार कैसे कमाई करती है.

कैसे कमाई करती है सरकार?

सरकार टैक्स और रेवेन्यू के जरिए कमाई करती है. सरकार की कमाई का 35 फीसदी हिस्सा कर्ज और देनदारियों से आता है. सरकार शराब से भी अच्छा पैसा कमाती है.

Budget 2023 LIVE: बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट

सरकार कहां से करती है कितनी कमाई?

सरकार उधार और देनदारी से करीब 35 फीसदी धन हासिल करती है. जीएसटी से कुल बजट की 16 फीसदी कमाई होती है. सरकार कॉर्पोरेशन टैक्स से 15 फीसदी कमाई करती है. आयकर से 15 फीसदी, केंद्रीय उत्पाद शुल्क से 7 फीसदी और बॉर्डर शुल्क से 5 फीसदी कमाई करती है. सरकार गैर रेवेन्यू टैक्स से 5 फीसदी की कमाई करती है. कर्ज से अलग दूसरे कैपिटल इनकम से 2 फीसदी कमाई करती है.

सरकार कहां खर्च करती है रकम?

सरकार का सबसे ज्यादा खर्च पब्लिक वेलफेयर पर करती है. सरकार ऐसी योजनाओं पर खर्च करती है, जिसका दूरगामी असर हो. आर्थिक विशेषज्ञों की एक टीम यह तय करती है कि किस मंत्रालय को कितने पैसे दिए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.