निर्मला सीतारमण पेश कर रही थीं बजट और 'Modi Modi' के नारों से गूंज उठा संसद, पढ़ें किस बात पर ठोकी गईं तालियां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 01, 2023, 12:14 PM IST

Nirmala Sitharaman

Budget Updates in Hindi: देश का बजट पेश किए जाने के दौरान ही संसद में मोदी-मोदी के नारे लगे. उस दौरान निर्मला सीतारमण भाषण दे रही थीं.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनकी लोकप्रियता आम जनता से लेकर देश के सांसदों के बीच भी है. इसी का नजारा बुधवार को बजट (India Budget 2023) पेश किए जाते समय भी देखा गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट पेश कर रही थीं उसी दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगा दिए. कुछ देर तक सदन 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंजता रहा. इसके बाद निर्मला सीतारमण ने पानी पिया और आगे बोलना शुरू किया तब जाकर सांसद शांत हुए और उन्होंने अपनी नारेबाजी रोकी.

निर्मला सीतारमण ने बजट की शुरुआत में ही कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. उन्होंने बताया कि सरकार किसानों, युवाओं और टेक्नोलॉजी किए क्या-क्या करने जा रही है. देश में 5G नेटवर्क को मजबूत करने का पूरा खाका पेश किया गया. साथ ही, राज्यों को मिलने वाले लोन पर भी वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार की योजना बताई. यही सुनते ही बीजेपी सांसदों ने सदन में मोदी-मोदी के नारे लगा दिए.

यह भी पढ़ें- संसद में बजट पेश कर रहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए अमृतकाल के बजट में क्या-क्या है खास?

मोदी सरकार की प्राथमिकताएं
वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण ने अपने बजट भाषण में कहा है इस बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा है कि बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है. समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र.

यह भी पढ़ें- Budget 2023: बजट में हंसी पर नहीं है कोई टैक्स, ऊंचा जा रहा है Memes का स्टॉक

उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 सालों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

बजट 2023 budget 2023 Budget 2023 Live nirmala sitharaman