Budget Live: निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं अंतरिम बजट, यहां पढ़ें बड़ी बातें

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Feb 01, 2024, 12:10 PM IST

अंतरिम बजट पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण

Budget Live Updates: नरेंद्र मोदी सरकार आम चुनावों से पहले अपना अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

डीएनए हिंदी: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रही हैं. चुनावी साल होने की वजह से यह अंतरिम बजट है और चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि उनकी सरकार फिर से बनेगी और अगला बजट भी पेश करेगी. चुनावी साल के मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि बजट में कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान हो सकता है. साथ ही, मोदी सरकार के बाकी बजट की तरह ही इस बार भी आधारभूत ढांचों से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं के लिए अच्छी खासी रकम दी जा सकती है.

यहां पढ़ें बजट की अहम बातें:-

-निर्मला सीतारमण ने कहा, 'डायरेक्ट, इनडायरेक्ट टैक्स समेत आयात शुल्क भी वही रहेगा.'

पिछले 5 सालों में करदाताओं की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. GST की वजह से इंडस्ट्री पर कंप्लायंस का बोझ घटा है. औसत GST कलेक्शन दोगुना हुआ है. इस साल टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वित्त वर्ष 2023-24 का संशोधित वित्तीय घाटा GDP का 5.8% रहा. FY25 का वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है. FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% तक लाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार बाजार से उधारी घटाएगी. निजी क्षेत्र को बाजार से ज्यादा पैसे जुटाने का मौका देगी. FY25 में नेट 11.75 लाख करोड़ उधारी का लक्ष्य.

-FDI की नई परिभाषा- फर्स्ट डेवलप इंडिया

-निर्मला सीतारमण ने कहा, '2014 से 2023 तक 596 बिलियन डॉलर का FDI आया जो कि 2005 से 2014 की तुलना में दोगुना ज्यादा है.'
- आधारभूत ढांचों पर अगले साल 11.11 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'टेक सेवी युवाओं के लिए यह स्वर्णिम काल होगा. 1 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनाया जाएगा जिसमें युवाओं को 50 साल तक के लिए कर्ज मुक्त लोन दिया जाएगा. यह लंबे समय की एक योजना होगा जिसमें बहुत कम ब्याज दर या 0 ब्याज दर रखी जाएगी.'

1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. यह बिजली घरों पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल से दी जाएगी.

रेलगाड़ियों में 40 हजार जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे.

3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी
लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. अब इसे 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया.

-नैनो DAP का दायरा बढ़ाकर इसमें और भी फसलों को शामिल किया जाएगा. डेयरी किसानों के लिए सरकार योजना लाएगी.

आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाला हेल्थ कवर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी दिया जाएगा.

-PM AWAS योजना के तहत 2 करोड़ घर बनाने का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM AWAS के बारे में कहा, 'देश की इकोनॉमी सही दिशा में है. पारदर्शी शासन पर हमारी सरकार का फोकस है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे.'

-निर्मला सीतारमण ने कहा, '10 साल में उच्च शिक्षा में महिलाओं का एनरोलमेंट 28% बढ़ा. वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी. ग्रामीण इलाकों में 70% मकान महिलाओं को दिए गए. PM AWAS के तहत 70% मकान महिलाओं को दिए गए. सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे किए जा रहे हैं. टैक्स रिफॉर्म से टैक्सपेयर्स का दायरा बढ़ा.'

-निर्मला सीतारमण ने बताई GDP की नई परिभाषा- गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा:-

  • 11.8 करोड़ किसानों को PM किसान योजना का लाभ मिला
  • स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग
  • PM MUDRA योजना के तहत 43 करोड़ लोन दिए गए
  • 3000 नए आईटीआई बनाए गए
  • 7 आईआईटी, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS और 390 यूनिवर्सिटी बनाईं

यह भी पढ़ें- ईडी के खिलाफ 1 फरवरी को झारखंड बंद, हेमंत सोरेन ने कविता लिखकर कहा 'हार नहीं मानूंगा'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, 'हमने हर घर जल, सभी के लिए बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है. खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है. 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं. हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है.' 

राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद जा रही हैं निर्मला सीतारमण.

-बजट की प्रतियां संसद पहुंच गई है.

- अपने घर से वित्त मंत्रालय के लिए निकली निर्मला सीतारमण.

निर्मला सीतारमण 8.15 के करीब घर से निकलेंगी. इसके बाद वह वित्त मंत्रालय पहुंचकर अपनी बजट टीम से मिलेंगी. 8.50 बजे वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 पर फोटो ऑप होगा. वहां से वह राष्ट्रपति भवन जाएंगी. फिर 9:30 बजे संसद भवन पहुंचेगी. नए संसद भवन में अंतरिम बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी. अंतरिम बजट के अलावा भी कैबिनेट में और भी एजेंडें हैं.

-सुबह 11 बजे से निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. इसे दूरदर्शन चैनल पर देखा जा सकेगा. साथ ही, यूट्यूब पर भी इसे देखा जा सकेगा.

- निर्मला सीतारमण लगातार छठा बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसा करते ही वह मोरारजी देसाई की बराबरी कर लेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.