23 करोड़ रुपये का भैंसा है 'अनमोल', खुराक में काजू, बादाम और किशमिश शामिल, जानें क्यों है ये इतना खास

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 17, 2024, 02:08 PM IST

इन भैंसों की कीमत इसलिए इतनी ज्यादा है क्योंकि ये काफी उन्नत नस्ल के हैं. साथ ही इनका सीमन बेहतर गुणवत्ता वाला है. 

मेरठ में इन दिनों किसानों का मेला चल रहा है. इस मेले में एक से बढ़कर एक भैंसे वहां लाए जा रहे हैं. इसमें करोड़ों रुपये के दाम वाले कई भैंसे भी वहां मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है अनमोल. अनमोल इस मेले का सबसे महंगा भैंसा है. इसके मालिक का नाम पलविंदर सिंह है. इस भैंसे का रेट 23 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस मेले में अनमोल के बाद हरियाणा के पद्मश्री प्राप्त किसान नरेंद्र सिंह के भैंसे भी सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है. नरेंद्र सिंह के दोनों भैंसों का नाम 'विधायक' और 'गोलू टू' है. इनका रेट 20 करोड़ और 10 करोड़ रुपये रखी गई है. इन भैंसों की कीमत इसलिए इतनी ज्यादा है क्योंकि ये काफी उन्नत नस्ल के हैं. साथ ही इनका वीर्य बेहतर गुणवत्ता वाला है. 

ये भैंसे क्यों हैं इतने कीमती?
इन भैंसों के मालिकों के मुताबिक इसके इतने रेट के पीछे की वजह इनके ताकतवर नस्ल का होना है. साथ ही इनके भीतर हाई क्वैलिटि वाले सीमन का होना है. खरीददार इनपर इसलिए भी ज्यादा बोली लगाते हैं कि इनसे वो अच्छी नस्ल की भैंसें की संख्या बढ़ा सकते हैं. साथ ही आगे इससे करोड़ों रुपए का व्यापार कर सकते हैं.


ये भी पढ़े: इस भारतीय लड़के ने बना दी दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन, Guiness World Record में हुआ शामिल


अनमोल खाता है काजू, बादाम और किशमिश 
अनमोल के मालिक हैं किसान पलविंदर सिंह, ये मूल रूप से सिरसा के रहने वाले हैं. उनके मुताबिक उनके भैंसे के रेट इसलिए इतना अधिक है कि क्योंकि उसका नाता मुर्रा नस्ल से है. ये भारतीय भैंसों का सबसे शुद्ध नस्ल होता है. यही वजह है कि इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये रखी गई है. इसकी उम्र 8 साल है. इसके खानपान का खासा ख्याल रखा जाता है. इसके लिए तरह-तरह के खानों का इंतजाम किया जाता है. मौसम के लेहाज से काजू, बादाम, किशमिश और छोले खाने को दिए जाते हैं. इसके देख-रेख में एक दिन का खर्चा करीब 1500 रुपये का आता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.