Car Loan EMI : 5 लाख के लोन पर 5 साल तक हर महीने चुकानी होगी इतनी रकम, पढ़ें पूरा कैलकुलेशन 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 03, 2022, 04:29 PM IST

Car Loan EMI : यदि आपने कोई कार पसंद कर ली है और खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप पहले सभी कंपनियों की कारों और उनकी कीमतों की तुलना कर लें अपनी जेब और यूज के हिसाब से अपनी कार का मॉडल चुनें.

डीएनए हिंदी: भारत में हर साल ऑटो कंपनियां हाई-एंड फीचर्स, हाई-वैल्यू सर्विसेज और हाई-टेक्नोलॉजी वाली कई नई कारें लॉन्च करती हैं. हालांकि, कार का मॉडल जितना शानदार होता है, कीमत उतनी ही ज्यादा होती है. यदि आपने कोई कार पसंद कर ली है और खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप पहले सभी कंपनियों की कारों और उनकी कीमतों (Car Price) की तुलना कर लें अपनी जेब और यूज के हिसाब से अपनी कार का मॉडल चुनें. कार चुनने के बाद दूसरा सबसे अहम कदम फाइनेंस का है. हर कोई अपनी सेविंग के साथ अपने सपनों की कार नहीं खरीद सकता है. कार लोन प्राप्त करने के लिए मार्केट में कई ऑप्शन अवेलेबल हैं और सबसे बेहतर डील सर्च करने के लिए आपको विभिन्न बैंकों की कार लोन ब्याज दरों (Car Loan Interest Rate) की तुलना करना जरूरी है. 

कितना देना होता है डाउन पेमेंट 
कार को फाइनेंस करने के दौरान, आपको लगभग 10-15 फीसदी डाउन पेमेंट के रूप मे शुरुआती रकम खर्च करनी पड़ती है. बैलेंस अमाउंट बैंक से फाइनेंस किया जा सकता है. यह समझना जरूरी है कि कार लोन अमाउंट जितनी अधिक होगी, आपकी मासिक किस्तें (ईएमआई) उतनी ही ज्यादा होगी.  हालांकि, कार लोन के लिए आवेदन करते समय, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना काफी जरूरी है. जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है उन्हें लेंडर की ओर से कम ब्याज दर मिलता है. यहां विभिन्न बैंकों की कार ऋण ब्याज दरों और 5 साल के कार्यकाल के लिए ₹5 लाख की ऋण राशि के लिए ईएमआई की सूची दी गई है:-

Name of lender     Interest rate (%)     EMI (Rs), Loan amount 5 lakh, Tenure- 5 Years
Punjab National Bank     7.55 - 8.50     10,031 - 10,258
Bank of Baroda     7.70 - 11.00     10,067 - 10,871
Canara Bank     7.90 - 10.80     10,114 - 10,821
State Bank of India     7.45 - 8.35     10,007-10,222
IDBI Bank     8.10 - 9.90     10,162 - 10,599
Bank of Maharashtra     7.70 - 11.20     10,067 - 10,921
Indian Overseas Bank     8.45     10,246
ICICI Bank     7.85 onwards    10,102 onwards
HDFC Bank    7.95 - 8.30     10,126 - 10,210
Karnataka Bank     8.34 - 10.39     10,220 - 10,720
Punjab and Sind Bank     7.70 - 8.80     10,067 - 10,331
Federal bank     9.40     10,477
Axis bank     8.20 - 11.40     10,186 - 10,971
RBL Bank  12.00 - 14.00    11,122 - 11,634
Indian bank     7.80 - 8.00     10,090 - 10,138


देश की 11वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी Adani Transmission, एयरटेल और आईटीसी को पछाड़ा 

इन लोगों को मिलती है छूट 
इसके अलावा, मौजूदा होम लोन बोरोअर्स और कॉरपोरेट सैलरीड अकाउंट होल्डर्स के लिए ब्याज दर में 0.25 फीसदी छूट भी मिलती है. आरएलएलआर की न्यूनतम फ्लोर सीलिंग के अधीन महिला और सशस्त्र बलों के कर्मियों को ब्याज दर पर 0.05 फीसदी की छूट दी जाती है. ईएमआई में योगदान करने वाली महिला कार मालिकों को न्यूनतम आरओआई के अधीन ब्याज दर में 0.10 फीसदी की छूट मिलती है.

क्या है Circular Journey Ticket, कैसे किया जा सकता है बुक, देखें पूरी डिटेल

इन डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरुरत 
जब आप कार लोन का आवेदन करते हैं तो कुछ डॉक्युमेंट्स देना अनिवार्य है. ताकि बैंक आपके आवेदन स्वीकृत करने के लिए दी गई जानकारी को वेरिफाई कर सकें. डॉक्युमेंट्स में बैंक डिटेल, इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट, एज प्रूफ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ और प्रोफार्मा चालान शामिल हैं. एक बार आपका लोन पास हो जाने के बाद, सुनिश्चित करें कि आपके कार लोन पर कोई हिडन चार्ज तो नहीं लगा हुआ है. आम तौर पर कार लोन का भुगतान न करने पर बैंक द्वारा जुर्माना लगाया जाता है, इसलिए ऐसी स्थिति में, अग्रिम रूप से कितनी राशि का नुकसान हो सकता है, इस बारे में सतर्क रहना काफी जरूरी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.