डीएनए हिंदी: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. नए बजट के हिसाब से टैक्सों में जो बदलाव किए गए हैं उनके चलते कई चीजें सस्ती हो रही हैं तो कुछ चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं. लग्जरी आइटम के दाम बढ़ेंगे क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने टैक्सों में बदलाव किए हैं. वहीं, टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजों के दाम कम होने वाले हैं क्योंकि कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है. सबसे ज्यादा चर्चा इनकम टैक्स स्लैब को लेकर हो रही है क्योंकि अब टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं.
मोदी सरकार ने कई पुराने शुल्कों को हटाने का फैसाल किया है. वहीं, सिगरेट पर शुल्क को बढ़ाया गया है. अब सिगरेट पर 16 फीसदी टैक्स लगेगा. इसके अलावा, मोदी सरकार ने मूलभूत ढांचों पर खर्च को बढ़ाने का ऐलान किया है. टैक्स दरों में बदलाव होने की वजह से लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा होगा. ऐसे में कई चीजों की डिमांड और सप्लाई भी प्रभावित होगी.
यह भी पढ़ें- अगर आपकी सैलरी है 10 लाख तो कितना देना होगा Income Tax? पढ़ें कैसे लगाना होगा टैक्स का हिसाब
क्या-क्या सस्ता हुआ है?
- खिलौने
- कपड़े
- साइकिल
- टीवी
- कैमरों के लेंस
- मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
- इलेक्ट्रॉनिक कार
- लैब में बने हीरे
- LED TV
- बायोगैस से जुड़े सामान
यह भी पढ़ें- Budget 2023: सीनियर सिटीजन और महिलाओं के लिए बजट 2023 में क्या है खास? पढ़ें
क्या-क्या महंगा हुआ है?
- घर की इलेक्ट्रानिक चिमनी
- सोना
- चांदी के बर्तन
- प्लेटिनम
- सिगरेट
- ज्वेलरी
- विदेशी सामान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.