आम लोगों की RBI MPC की बैठक पर नजर, 0.35 फीसदी तक बढ़ सकती है Repo Rate

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 01, 2022, 03:07 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी प्रमुख नीतिगत दर रेपो (RBI Repo Rate) में 0.25 से 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि महंगाई पर अंकुश के लिए केंदीय बैंक आगामी एमपीसी बैठक में रेपो दर बढ़ा सकता है.

डीएनए हिंदी: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed Rate) द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कुछ दिन बाद भारतीय रिजर्व बैंक भी प्रमुख नीतिगत दर रेपो (RBI Repo Rate) में 0.25 से 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि महंगाई पर अंकुश के लिए केंदीय बैंक आगामी एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet) में रेपो दर बढ़ा सकता है. केंद्रीय बैंक पहले ही अपने नरम मौद्रिक रुख को धीरे-धीरे वापस लेने की घोषणा कर चुका है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की द्विमासिक बैठक तीन अगस्त से शुरू हो रही है. बैठक के नतीजों की घोषणा पांच अगस्त को होगी. 

बोफा के मुताबिक 
खुदरा महंगाई छह माह से रिजर्व बैंक के छह फीसदी के टॉलरेंस लेवल से ऊपर बनी हुई है. ऐसे में रिजर्व बैंक ने मई और जून में रेपो दर में क्रमश: 0.40 प्रतिशत और 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की थी. विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक इस सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर को कम से कम प्री-कोविड के स्तर पर ले जाएगा. आगामी महीनों में इसमें और वृद्धि होगी. बोफा ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है, ''हमारा मानना है कि एमपीसी पांच अगस्त को रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. साथ ही वह अपने रुख को धीरे-धीरे सख्त करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि रेपो दर में आक्रामक 0.50 प्रतिशत या कुछ नरम 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. 

सरकार ने जुलाई में की रिकॉर्डतोड़ कमाई, इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा हुआ जीएसटी कलेक्शन

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार 
बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फेडरल रिजर्व ने कैलेंडर साल 2022 में ब्याज दरों में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि की है. इससे ऐसी संभावना बन रही है कि रिजर्व बैंक भी ब्याज दरों में तय समय से पहले अधिक वृद्धि कर सकता है. रिपोर्ट कहती है, ''हालांकि भारत में परिस्थितियों को देखते हुए अभी आक्रामक रुख की जरूरत नहीं है.ÓÓ हाउसिंग.कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका सहित दुनिया के अन्य देशों के बैंकिंग नियामक आक्रामक तरीक से ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. लेकिन भारत में स्थिति ऐसी नहीं है. यहां आक्रामक तरीके से ब्याज दरें बढ़ाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में 0.20 से 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करेगा.

ITR Filing : आखिरी दिन करीब 68 लाख टैक्सपेयर्स ने रिटर्न किया फाइल, कितना पहुंचा टैक्सपेयर्स  आंकड़ा

डीबीएस ग्रुप का आंकलन 
डीबीएस ग्रुप रिसर्च की कार्यकारी निदेशक और वरिष्ठ अर्थशास्त्री राधिका राव ने एक रिपोर्ट में कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति अगली दो तिमाहियों में मूल्य स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करेगी. ऐसे में हमारा मानना है कि अगस्त में एमपीसी रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. भारतीय रिजर्व बैंक नीतिगत रुख तय करते समय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर गौर करता है. खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी, 2022 से छह प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है. जून में यह 7.01 प्रतिशत के स्तर पर थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

RBI MPC Repo Rate RBI Repo Rate