Crude Oil 122 डॉलर के पार, Petrol और Diesel खरीदने से पहले चेक कर लें प्राइस 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 14, 2022, 09:07 AM IST

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 122 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं, जबकि स्थानीय स्तर पर फ्यूल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें (Crude Oil Price) एक बार फिर से 122 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं. वहीं स्थानीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में फिर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह चौथा हफ्ता है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. पिछले महीने केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से टैक्स में कटौती कर कीमतों में कमी की थी. जबकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से अप्रैल के पहले सप्ताह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. जानकारों की मानें तो ऑयल कंपनियां घाटे में पेट्रोल और डीजल बेच रही है. सरकार और ऑयल कंपनियां जल्द ही कीमतों पर फैसला ले सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे. 

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जो करीब दो हफ्ते पहले 105.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल की कीमत (Diesel Price) 96.67 रुपये के मुकाबले 89.62 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये है जबकि डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कीमतों में तेज गिरावट तब देखी गई, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद, महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल की राज्य सरकारों ने भी केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए सीतारमण के आह्वान के बाद पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की.

रोज 6 बजे अपडेट होते हैं दाम 
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ओर से बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के अनुरूप प्रतिदिन फ्यूल की कीमतों में बदलाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है. वैट या माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के कारण खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं. उत्पाद शुल्क में कटौती के केंद्र सरकार के फैसले के बाद, कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटा दिया है.

सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए क्या आपके शहर में कितने कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम 

क्रूड ऑयल 122 डॉलर प्रति बैरल के पार 
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 122 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आंकड़ों पर बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 122.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि अमरीकी क्रूड ऑयल 121 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. मौजूदा समय में क्रूड ऑयल की कीमत को सपोर्ट करने वाले फैक्टर काम कर रहे हैं. पहला अभी जियो पॉलिटिकल टेंशन कम नहीं हुआ है. दूसरा चीन में लॉकडाउन खुल गया है, जिसकी वजह से ग्लोबल डिमांड में तेजी देखने को मिली है. तीसरा दुनिया की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल कंपनी ने अपनी कीमतों में इजाफा कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Petrol Price Diesel Price petrol diesel price Crude Oil