Bitcoin News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को बिटकॉइन 89,599 डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया, जो 90,000 डॉलर के स्तर के बेहद करीब है. बाजार के जानकार मान रहे हैं कि 2024 के आखिर तक बिटकॉइन 1 लाख डॉलर का ऐतिहासिक आंकड़ा भी छू सकता है.
एक हफ्ते में 32% की बढ़त
5 नवंबर 2024 को अमेरिकी चुनाव परिणामों के बाद से बिटकॉइन की कीमतों में 32 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. ट्रंप की जीत के तुरंत बाद 6 नवंबर को बिटकॉइन ने 8% की तेजी के साथ 75,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया था और अब एक हफ्ते बाद 90,000 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है. गौरतलब है कि, पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन में 9 फीसदी की बढ़त आई है.
अमेरिका बनेगा 'बिटकॉइन सुपरपावर' ?
डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से क्रिप्टो बाजार में उम्मीद की लहर देखी जा रही है. उन्होंने अमेरिका को 'बिटकॉइन सुपरपावर' बनाने और 'एंटी-क्रिप्टो अभियान' को खत्म करने का वादा किया है. आपको बता दें , ट्रंप ने वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल नाम से अपनी क्रिप्टो परियोजना भी शुरू की है. हालांकि इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टोकन बिक्री के जरिए इसने लगभग 15 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.
यह भी पढ़ें : Zomato ने शुरू किया ‘Food Rescue’ अभियान, अब सस्ते दामों पर मिलेगा कैंसिल्ड ऑर्डर का स्वाद
2025 में 2 लाख डॉलर तक पहुंचने का अनुमान
बर्नस्टीन जैसी बड़ी फर्म के विशेषज्ञों ने बिटकॉइन के भविष्य के लक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए 2025 तक इसका टारगेट 2 लाख डॉलर तक जाने की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के कार्यकाल में क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाली नीतियों को तेजी से लागू किया जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.