क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और बिटकॉइन (Bitcoin) के नाम पर रुपयों को दोगुना या तीगुना करने का लालच देकर ठगी का काम तेजी से चल रहा है. साइबर फ्रॉड भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है. जहां एक एमबीए का छात्र लालच के चक्कर में 23 लाख रुपये गंवा बैठा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नागपुर शहर के एक कॉलेज से MBA कर रहे 28 साल के छात्र को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के बदले आकर्षक लाभ का वादा मिला था. वाठोडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक जालसाज ने खुद को निवेश सलाहकार बताते हुए 17 नवंबर 2023 को 'टेलीग्राम मैसेजिंग' मंच के जरिए छात्र से संपर्क किया था. उस व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले छात्र को अच्छा लाभ दिलाने का वादा करते हुए एक Cryptocurrency योजना में निवेश करने को कहा.
अधिकारी ने कहा कि छात्र ने शुरू में व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक खाते में 10,000 रुपये जमा कर दिए, जिसके बदले में उसे 14,000 रुपये प्राप्त हुए. इससे उसका विश्वास बढ़ गया. कुछ दिन बाद जालसाज ने फिर छात्र से संपर्क किया और ज्यादा पैसे जमा करने के लिए कहा. इसके बाद छात्र ने एक लाख रुपये के करीब उनके बताए बैंक खाते में जमा कर दिए. रिटर्न में उसे डेढ़ लाख रुपये के करीब मिले.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने स्वीकार नहीं की माफी
मुनाफे के लालच में बैंक खाते में जमा किए 23 लाख
पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि कई हजार रुपये का मुनाफा मिलने से उसे जालसाज पर पूरा भरोसा हो गया. इसके बाद उसने भारी मुनाफा कमाने के लालच में उनके बताए बैंक खातों में कुल 23 लाख रुपये जमा कर दिए. अधिकारी ने कहा छात्रा को जालसाज द्वारा किए गए वादे के मुताबिक ना तो लाभ मिला और ना ही निवेश की गई राशि वापस मिली है.
उन्होंने बताया कि छात्र की शिकायत के आधार पर वाठोडा पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.