Delhi Apple Store: भारत में लॉन्च होगा दूसरा एप्पल स्टोर, स्टोर में क्या है खास

नेहा दुबे | Updated:Apr 20, 2023, 10:20 AM IST

Apple Saket

Apple भारत में आज अपना दूसरा स्टोर खोलने जा रहा है. यह स्टोर साकेत में खुल रहा है.

डीएनए हिंदी: Apple Inc आज यानी 20 अप्रैल को नई दिल्ली के साकेत में भारत में अपना दूसरा स्टोर (Apple Second Store in India) खोलेगा. कंपनी के CEO टिम कुक (Tim Cook) आम जनता के लिए Apple Sake के दरवाजे खोलेंगे. एक दिन पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल का अपना पहला स्टोर खोले जाने के बाद यह दूसरा स्टोर है.

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने वाले टिम कुक (Tim Cook) एप्पल साकेत (Apple Saket) में होंगे और उनके ग्राहकों से मिलने की भी उम्मीद है. एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिटेल) डिएड्रे ओ'ब्रायन ने कहा, "हम भारत में अपना दूसरा स्टोर एप्पल साकेत खोलकर दिल्ली में अपने ग्राहकों के लिए एप्पल का सर्वश्रेष्ठ पेश करने को लेकर रोमांचित हैं."

इस कदम को एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है, जो भारतीय बाजार में पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

एप्पल साकेत के स्टोर की खासियत

 

Apple Apple Store Tim Cook PM Narendra Modi