Delhi Apple Store: भारत में लॉन्च होगा दूसरा एप्पल स्टोर, स्टोर में क्या है खास

Written By नेहा दुबे | Updated: Apr 20, 2023, 10:20 AM IST

Apple Saket

Apple भारत में आज अपना दूसरा स्टोर खोलने जा रहा है. यह स्टोर साकेत में खुल रहा है.

डीएनए हिंदी: Apple Inc आज यानी 20 अप्रैल को नई दिल्ली के साकेत में भारत में अपना दूसरा स्टोर (Apple Second Store in India) खोलेगा. कंपनी के CEO टिम कुक (Tim Cook) आम जनता के लिए Apple Sake के दरवाजे खोलेंगे. एक दिन पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल का अपना पहला स्टोर खोले जाने के बाद यह दूसरा स्टोर है.

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने वाले टिम कुक (Tim Cook) एप्पल साकेत (Apple Saket) में होंगे और उनके ग्राहकों से मिलने की भी उम्मीद है. एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिटेल) डिएड्रे ओ'ब्रायन ने कहा, "हम भारत में अपना दूसरा स्टोर एप्पल साकेत खोलकर दिल्ली में अपने ग्राहकों के लिए एप्पल का सर्वश्रेष्ठ पेश करने को लेकर रोमांचित हैं."

इस कदम को एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है, जो भारतीय बाजार में पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

एप्पल साकेत के स्टोर की खासियत

  • Apple साकेत में विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया घुमावदार स्टोरफ्रंट है. व्हाइट ओक टेबल्स एप्पल के उत्पादों और सहायक उपकरण प्रदर्शित करते हैं.
  • एप्पल साकेत के पास भारत में निर्मित फीचर वॉल भी है.
  • ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना आसान बनाने और सुविधाजनक समय पर अपने डिवाइस इन-स्टोर एकत्र करने के लिए स्टोर में एक समर्पित एप्पल पिकअप स्टेशन होगा.
  • Apple साकेत 100 प्रतिशत रिन्यूबल एनर्जी पर चलता है और दुकान कार्बन न्यूट्रल है, Apple की सभी सुविधाओं की तरह,
  • स्टोर में 70 से ज्यादा अत्यधिक कुशल रिटेल टीम के सदस्य हैं जो भारत के संयुक्त 18 राज्यों से आते हैं और सामूहिक रूप से 15 से अधिक भाषाएं बोलते हैं.
  • ग्राहक एप्पल साकेत में जीनियस बार में एक डिवाइस स्थापित करने, एप्पल आईडी रिकवर करने, एप्पलकेयर प्लान का चयन करने, या सब्सक्रिप्शन को संशोधित करने से लेकर हर चीज में मदद लेने के लिए आरक्षण करने में सक्षम होंगे.
  • Apple साकेत आज के जरिए Apple Creatives के नेतृत्व में Apple सेशन में निःशुल्क, दैनिक इन-स्टोर सत्रों की पेशकश करेगा.

    यह भी पढ़ें:  Petrol-Diesel Price Today: इन शहरों में बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए लेटेस्ट रेट

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.