Diesel Petrol Prices Today: डीजल-पेट्रोल आज सस्ता या महंगा? जानिए आपके यहां कितना है रेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 21, 2023, 07:12 AM IST

Diesel Petrol Price

Diesel Petrol Prices Today: डीजल और पेट्रोल के दाम कुछ राज्यों में आज फिर से बढ़ गए हैं. हालांकि, कई राज्यों में दाम स्थिर हैं.

डीएनए हिंदी: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर अब आम ग्राहकों पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार की सुबह कच्चा तेल (WTI क्रूड) अंतरराष्ट्रीय बाजार में 77.60 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. इसका नतीजा यह हुआ है कि देश के कई राज्यों में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. वहीं, कुछ राज्यों में डीजल-पेट्रोल के दामों में मामूली कमी भी आई है. ज्यादातर राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.

कच्चा तेल महंगा होने के बीच ब्रेंट क्रूड का रेट 82.32 डॉलर प्रति बैरल पर है. इस बीच कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के ताजा दाम जारी कर दिए है. वैसे भी भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में बदलाव किया जाता है. बता दें कि महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम में 1 रुपये तो डीजल के दाम में 97 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है. राजस्थान, त्रिपुरा हिमाचल में डीजल-पेट्रोल के दाम में तेजी आई है.

यह भी पढ़ें- क्या होता है अन सिक्योर्ड लोन? तेजी के साथ बढ़ रही डिफॉल्टर्स की संख्या

क्यों महंगा होता है डीजल-पेट्रोल?
वहीं, तमिलनाडु और गुजरात में दाम कम हुए हैं. दिल्ली में डीजल 90.08 रुपये तो पेट्रोल 96.72 रुपये में मिल रहा है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के ऊपर ही बने हुए हैं. आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, वैट, डीलर कमीशन जैसी चीजें शामिल होने की वजह से ही यह काफी महंगा होता है.

महानगरों में क्या है लेटेस्ट रेट?
दिल्ली: डीजल-90.08 और पेट्रोल 96.72
मुंबई: डीजल-94.27 और पेट्रोल 106.31
कोलकाता: डीजल-106.03 और पेट्रोल 92.76
चेन्नई: डीजल-94.33 और पेट्रोल 102.74
नोएडा: डीजल-89.75 और पेट्रोल 96.58
गाजियाबाद: डीजल-89.75 और पेट्रोल 96.58
पटना: डीजल-94.86 और पेट्रोल 108.12
लखनऊ: डीजल-89.76 और पेट्रोल 96.58

यह भी पढ़ें- Hinduja ने खरीदी Anil Ambani की दिवालिया कंपनी, कितने करोड़ की लगी बोली

कैसे पता करें डीजल-पेट्रोल के दाम?
अगर आप अपने मोबाइल पर ही रोज डीजल और पेट्रोल के दाम जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए SMS की मदद ले सकते हैं. इंडियन ऑयल के लिए RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर, BPCL के लिए RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 पर SMS भेजकर यह जानकारी हासिल की जा सकती है. वहीं, HPCL के लिए HPPrice और अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 पर भेजें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.