डीएनए हिंदी: डीजल और पेट्रोल के दामों में जल्द ही बड़ी कटौती होने के आसार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक ही बार में डीजल और पेट्रोल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा सकती है. चर्चाएं हैं कि सरकारी तेल कंपनियां डीजल-पेट्रोल के दामों में कटौती करने पर विचार कर रही हैं. अगर डीजल-पेट्रोल के दाम में इतनी कटौती की जाती है तो बहुत सारी चीजों के दामों में कटौती हो जाएगी क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमतें उनके दाम भी प्रभावित करती हैं.
दरअसल, दिसंबर 2023 की तिमाही में तेल कंपनियों का मुनाफा 75 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने के आसार हैं ऐसे में इसका फायदा आम जनता को भी मिल सकता है. बता दें कि अप्रैल 2022 के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई कटौती नहीं की है.
यह भी पढ़ें- राम के रंग में रंगे अयोध्या के सिख, प्राण प्रतिष्ठा से पहले 3 दिनों का करेंगे अखंड पाठ
तेल कंपनियों को जमकर हुआ मुनाफा
अब कहा जा रहा है कि तेल कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन 10 रुपये प्रति लीटर तक हो सकता है ऐसे में अब इसे जनता को भी दिया जाएगा. आंकड़ों के मुताबिकक, वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 2023-24 की पहली छमाही में तेल कंपनियों को तगड़ा फायदा हुआ है. उम्मीद जताई है कि तीसरी तिमाही में भी यही ट्रेंड जारी रहेगा. ऐसे में तेल कंपनियां डीजल-पेट्रोल के दाम में कटौती करने पर विचार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- 100 मिनट तक फ्लाइट के टॉयलेट में कमोड पर बैठने पर मजबूर हुआ यात्री, जानिए वजह
आपको बता दें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को जुलाई-सितंबर की तिमाही में 5826.96 करोड़ रुपये का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है. वहीं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटिड को इसी तिमाही में 8244 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. बता दें कि भारत में तेल के दाम अब तेल कंपनियां ही निर्धारित करती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.