DSSSB Recruitment: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का आया शानदार मौका, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Dec 27, 2023, 11:21 AM IST

Delhi Government Jobs Vacancy

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है. लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में विभिन्न पदों पर कुल 2354 वैकेंसी निकली हैं. इन सभी पदों पर भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के जरिए होगी. इन पदों पर आवेदन 9 जनवरी से शुरू होने वाला है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2024 है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जानें इन सभी पोस्ट पर अप्लाई करने का तरीका और नौकरी के लिए जरूरी शर्तें कौन सी हैं और किस पद के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.

DSSSB ने लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी), लोअर डिवीजन क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ग्रेड-I के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इनमें से किसी भी पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले दिए गए इन बातों को फटाफट नोट कर लें और सारी डिटेल सेव कर लें. 

यह भी पढ़ें: अगर बदल लें फिजूलखर्ची की ये आदतें तो हर महीने होगी हजारों की सेविंग

इन पदों के लिए निकली है वैकेंसी
ग्रेड-IV/जूनियर असिस्टेंट: 1672 पद
स्टेनोग्राफर: 143 पद
लोअर डिविजन क्लर्क-कम टाइपिस्ट (अंग्रेजी/हिंदी): 256 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर: 20 पद
जूनियर असिस्टेंट: 40 पद
स्टेनोग्राफर: 14 पद
जूनियर असिस्टेंट: 30 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी): 2 पद
जूनियर असिस्टेंट: 28 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II: 5 पद
लोअर डिविजन क्लर्क: 28 पद
जूनियर असिस्टेंट: 10 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी): 2 पद
असिस्टेंट ग्रेड-I: 104 पद

फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान, विश्वविद्यालय से 12वीं पास और ग्रेजुएट होना चाहिए. आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. डीएसएसएसबी भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन टियर 1 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदुओं से, करोडों की है संपत्ति

डीएसएसएसबी के लिए यहां से करें आवेदन
DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ाएं.
आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.