खेलने-कूदने की उम्र में मुकेश अंबानी को ही दे डाला ऑफर, जानें कौन हैं ये दो 'महान' बच्चे

Written By राजा राम | Updated: Nov 13, 2024, 01:42 PM IST

पिछले कुछ समय से चर्चा में रहे Jio Hotstar का डोमेन अब दुबई के दो बच्चों ने खरीद लिया है.जानिए ये कौन हैं दोनों बच्चे जिन्होंने मुकेश अंबानी के सामने रखी हैं ये शर्तें.

JioHotstar: दिल्ली के ऐप डेवलपर ने पिछले महीने JioHotstar नाम का डोमेन खरीदा और इसे एक अनोखे प्रस्ताव के साथ Reliance और Viacom18 कंपनियों को देने का फैसला किया. उसकी शर्त थी कि अगर ये कंपनियां उसकी कैम्ब्रिज में पढ़ाई के खर्च को वहन करें, तो वह डोमेन देने के लिए तैयार है.  डेवलपर का कहना था, 'इस डोमेन को खरीदने का मेरा मकसद सिर्फ यही था कि अगर ये मर्जर होता है तो मैं अपने पढ़ाई के सपने को पूरा कर सकूं.' हालांकि, रिलायंस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, जिससे मजबूर होकर डेवलपर ने यह डोमेन बेचने का फैसला किया.

दुबई के भाई-बहन ने खरीदा JioHotstar डोमेन
दिल्ली के डेवलपर ने आखिरकार जियोहॉटस्टार डोमेन को दुबई के दो बच्चों, 13 साल के जैनम जैन और 10 साल की जीविका जैन को बेच दिया. जैनम और जीविका का कहना है कि उन्होंने अपनी गर्मी की छुट्टियों के दौरान भारत में कमाई की हुई कुछ पैसे का उपयोग इस डोमेन को खरीदने के लिए किया. उन्होंने बताया, 'इस साल गर्मियों में हमने 50 दिन भारत में बिताए और जो पैसा कमाया, उससे हमने दिल्ली के डेवलपर से ये डोमेन खरीद लिया.

कौन हैं जैनम और जीविका?
जैनम और जीविका जैन ने साल 2017 में यूट्यूब पर अपने चैनल की शुरुआत की थी. शुरुआत में वे खिलौने खोलने और अपने दोस्तों व परिवार के साथ खेलने के वीडियो अपलोड करते थे. समय के साथ, उन्होंने विज्ञान और तकनीकी विषयों पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. अब वे जल्द ही कुछ मशहूर हस्तियों के साथ एक पॉडकास्ट शुरू करने की योजना बना रहे हैं. इस अनोखे प्रस्ताव के बाद से, ये दोनों भाई-बहन इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए हैं. 


यह भी पढ़ें : बुलडोजर एक्शन पर SC का बड़ा फैसला, कहा- सरकारी ताकत का दुरुपयोग न हो


बिना किसी शर्त के देना चाहते हैं डोमेन
जैनम और जीविका ने जियोहॉटस्टार डोमेन पर अपनी एक पोस्ट में कहा, 'हम इस डोमेन को बिना किसी शर्त के टीम रिलायंस को देना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके रिलायंस को मेल करना पड़ेगा. हालांकि , रिलायंस ने अभी तक इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया नहीं दी है और अपने लिए 'JioStar' नाम का एक नया डोमेन रजिस्टर कर लिया है, जो जल्द ही लाइव होगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.