डीएनए हिंदी: Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर काबिज हो गए हैं. एलन ने फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है. एलन मस्क की संपत्ति में बीते दिनों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं पेरिस ट्रेडिंग के बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH के स्टॉक्स में 2.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. इस गिरावट की वजह से एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
बता दें कि इस साल सबसे अमीर व्यक्ति की रेस में एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बीच देखी जा रही थी. इन दोनों में कभी एलन मस्क तो कभी बर्नार्ड अरनॉल्ट टॉप स्थान पर बने हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक जयादा समय तक बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे. वहीं एलन मस्क दूसरे स्थान पर थे.
यह भी पढ़ें:
क्या है 'Operation Pink'? जिसने दुकानदारों के कालेधंधे का किया पर्दाफाश
एलन मस्क की कितनी हुई संपत्ति?
बता दें कि हाल के समय में एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk Net worth) बढ़कर 192 अरब डॉलर हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एलन मस्क की संपत्ति में 1.98 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. यानी इस साल मस्क की संपत्ति में 55.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.