Elon Musk ने फिर दुनिया को चौंकाया, कहा- 54.20 डॉलर पर Twitter खरीदने को तैयार 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 04, 2022, 10:56 PM IST

Twitter के CEO पद से एलन मस्क देंगे इस्तीफा. (फाइल फोटो)

Elon Musk की ओर से खबर आने के बाद ट्विटर के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली और करीब 48 डॉलर पर पहुंच गया.

डीएनए हिंदीः एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा कई महीने की कानूनी लड़ाई के बाद ट्विटर के अधिग्रहण (Twitter Takeover) के लिए 44 अरब डॉलर के सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों से कंपनी के शेयरों (Twitter Share Price) में उछाल आया जिसके बाद शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा. सबसे पहले यह खबर ब्लूमबर्ग न्यूज ने कुछ सूत्रों के हवाले से दी. मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है. सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों के बीच, कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 47.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गए. इससे शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा. खबरों की माने तो मस्क ने ट्विटर को पत्र भेजकर यह सौदा पूरा करने की मंशा जताई है. इस सौदे को शेयरधारकों की मंजूरी पहले से मिली हुई है. 

 

 

ट्विटर के शेयरों में तेजी 
एलन मस्क की ओर से आए इस ऑफर के बाद ट्विटर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार ट्विटर का शेयर 13 फीसदी तक भाग गया. 42.81 डॉलर पर ओपन होने वाला कंपनी का शेयर यह खबर आने के बाद करीब 13 फीसदी की उछाल के साथ 48 डॉलर के करीब पहुंच गया. जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 49.99 डॉलर के साथ हाई पर पहुंचा. आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों मस्क और ट्विटर मैनेज्मेंट में काफी खींचतान का माहौल चल रहा है. 

दशहरा से पहले बाजार निवेशकों की हुई करीब 6 लाख करोड़ रुपये की कमाई, जानें चार कारण

एक दिन पहले 15.5 अरब डॉलर कम हो गई थी नेटवर्थ 
वहीं सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को काफी नुकसान हुआ. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 15.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 223 अरब डॉलर रह गई. वैसे इस साल उनकी कुल नेटवर्थ में 47.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. वैसे 11 महीनों में उनकी कुल नेटवर्थ से 100 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Elon Musk elon musk twitter deal Elon Musk twitter news