EPFO Update: खाताधरकों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी! सरकार डालने वाली है अकाउंट में पैसा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 23, 2022, 11:15 PM IST

EPFO Update से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि ईपीएफओ पर पिछले 40 साल का सबसे कम ब्याज दिया जा रहा है और जल्द ही ईपीएफओ खाताधारकों के अकाउंट में इसका पैसा डाला जा सकता है.

डीएनए हिंदी: सरकारी और गैर सरकारी संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को जल्‍द ही अच्‍छी खबर मिल सकती है. सरकार बहुत जल्द देश के करीब 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के पीएफ खातों में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ट्रांसफर करने वाली है. पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ कर्मचारियों (PF Employee) के खाते में 30 जून तक ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है.

केंद्र सरकार पीएफ 8.1 फीसदी ब्याज (PF Interest) दे रही है. हालांकि, खातों में ब्‍याज ट्रांसफर करने के बारे में ईपीएफओ ने अभी कुछ नहीं कहा है. EPFO ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है. यह पिछले 40 साल में सबसे कम ब्याज दर है. ईपीएफओ सब्‍सक्राइबर्स को उम्‍मीद थी कि सरकार इस बार ज्‍यादा ब्‍याज देने की घोषणा करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

लगातार कम हो रहा ब्याज

सरकार के इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स को झटका लगा है. पिछले वित्‍त वर्ष में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था. EPFO ने वित्त वर्ष 2019-2020 में 8.5% ब्याज दिया था. 2020-2021 में भी 8.5% की दर से ब्‍याज मिला था जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65%, 2017-18 में 8.55%, 2016-17 में 8.65% और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8% ब्याज सब्‍सक्राइबर्स को मिला था.

ऑनलाइन देखें बैलेंस

यदि आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं. इस साइट पर जाने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा. ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी. यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी. इसे सेलेक्‍ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.