PIB Fact Check: 1 जनवरी से 2 हजार रुपये के नोट हो जाएंगे बंद, क्या है सच्चाई?

Written By नेहा दुबे | Updated: Dec 22, 2022, 03:40 PM IST

PIB Fact Check

अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आ रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा कि 1 जनवरी से 2,000 रुपये का चलन बंद हो जाएगा तो पहले इस खबर को पढ़ लें.

डीएनए हिंदी: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1,000 रुपये के भारतीय नोट वापस आ रहे हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि 1 जनवरी 2023 से सरकार 2,000 रुपये के नोट बंद कर देगी. इस बीच फर्जी मैसेज का भंडाफोड़ करते हुए पीआईबी ने इस मैसेज को फेक (FAKE) बताया है. पीआईबी (PIB) ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी से 1,000 रुपये के नए नोट आने वाले हैं और 2,000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ जाएंगे, यह वास्तव में फर्जी खबर है. पीआईबी ने लोगों से इस तरह के भ्रामक संदेशों को फॉरवर्ड नहीं करने का भी आग्रह किया है.

पीआईबी समय-समय पर सलाह देता है कि लोगों को वायरल संदेश के रूप में भेजे जा रहे ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए.

पीआईबी द्वारा संदेशों के फैक्ट की जांच कैसे करें

यदि आपको ऐसा कोई संदेहास्पद संदेश मिलता है, तो आप हमेशा इसकी सत्यता को जान सकते हैं और जांच सकते हैं कि समाचार सही है या नकली. इसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in पर मैसेज करना होगा. वैकल्पिक रूप से आप तथ्य की जांच के लिए +918799711259 पर व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं. आप अपना संदेश pibfactcheck@gmail.com पर भी भेज सकते हैं. फैक्ट चेक की जानकारी https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:  Reliance Metro India deal: Mukesh Ambani ने अब 2850 करोड़ में खरीदी ये कंपनी, बेटी संग मिलकर क्रैक की डील

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.