Fixed Deposit Rate: इन तीन बैंकों ने बढ़ाई एफडी दरें, जानें कौन कराएगा ज्यादा कमाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 18, 2022, 04:49 PM IST

Fixed Deposit Rate: अगस्त के महीने में आरबीआई रेपो दरों में 0.35 फीसदी का इजाफा कर सकता है, जिसके बाद फिक्स्ड डिपोजिट के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. 

 डीएनए हिंदी: अगस्त में आरबीआई की एमपीसी (RBI MPC) की बैठक होने वाली है, उससे पहले ही बैंकों की ओर से एफडी रेट में इजाफा (FD Rate Hike) देखने को मिल रहा है. सोमवार यानी 18 जुलाई को दो प्राइवेट बैंक और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की दरों में इजाफा किया है. जहां एसएफबी फिनकेयर (Fincare) ने अपनी एफडी की दरों में इजाफा किया है. वहीं दूसरी ओर फेडरल बैंक Federal Bank)  और आईडबीआई फर्स्ट बैंक (IDBI First Bank) ने भी फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों (Fixed Deposit Rate) में बढ़ोतरी की है. जानकारों की मानें तो अगस्त के महीने में आरबीआई रेपो दरों में 0.35 फीसदी का इजाफा कर सकता है, जिसके बाद फिक्स्ड डिपोजिट के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि इन तीनों बैंकों ने एफडी रेट में कितनी बढ़ोतरी की है.  

फिनकेयर एफडी रेट्स 
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नए रेट्स 18 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक वेबसाइट के अनुसार 15 महीने और 1 दिन से लेकर 18 महीने तक की मैच्योर होने वाली एफडी में इजाफा किया है. देखते हैं बैंक विभिन्न टेन्योर की एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है:-

यह भी पढ़ें:- टैक्स फ्री होंगे 25 किलो से ज्यादा के आटा, दाल और चावल के पैकेट

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि हुई है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 18 जुलाई, 2022 से नई दरें प्रभावी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि बैंक किस टेन्योर पर कितनी एफडी दरें प्रोवाइड करा रहा है:-

यह भी पढ़ें:- ये 6 प्राइवेट बैंक एक साल की एफडी पर 6 फीसदी रिटर्न कर रहे हैं वादा, यहां देखें पूरी डिटेल

फेडरल बैंक एफडी दरें 
फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 18 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं. आइए आपको भी बताते हैं:-

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Fixed deposit Fixed deposit Rate hike FD Rate Hike SFB FD Rate Hike