अब 225 शहरों में अब फूड डिलिवरी नहीं करेगा Zomato, कंपनी को हुआ 346.6 करोड़ का घाटा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 13, 2023, 02:58 PM IST

Zomato

Zomato पॉपुलर फूड डिलिवरी ऐप्स में से एक है और कंपनी ने हाल ही में अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए गोल्ड सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है.

डीएनए हिंदीः भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने अपने तीसरे तिमाही की इनकम रिपोर्ट जारी कर दी है और इसमें कंपनी ने 346.6 करोड़ रूपये के घाटे की बात कही है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि उसने 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशंस को बंद कर दिया है. इसको लेकर कंपनी ने कहा है कि इन शहरों का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं था इसलिए इसे बंद कर दिया गया है. 

कंपनी ने अपनी तीसरे तिमाही के रिपोर्ट में कहा, "मांग में मौजूदा मंदी अप्रत्याशित थी, जो फूड डिलिवरी प्रॉफिट में वृद्धि को प्रभावित कर रही है. लेकिन इसके बावजूद, हमें लगता है कि हम अपने मुनाफे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं."

बता दें कि जोमैटो देश भर में इस्तेमाल होने वाले पॉपुलर फूड डिलिवरी ऐप्स में से एक है और कंपनी ने हाल ही में अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए गोल्ड सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. कंपनी ने 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशंस को उस समय बंद करने का फैसला लिया है जब यह 800 लोगों को नौकरी पर रखने की प्लानिंग कर रही है. 

225 छोटे शहरों में अब डिलिवरी नहीं करेगा Zomato

कंपनी ने अपने फाइनेंशियल अर्निंग रिपोर्ट में कहा कि जोमैटो ने जनवरी में 225 शहरों में फूड डिलिवरी सर्विस को बंद कर दिया है. जोमैटो के अनुसार दिसम्बर की तिमाही के कुल अर्निंग में इन शहरों की मात्र 0.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. इस कदम के बारे में बात करते हुए कंपनी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों में इन शहरों का प्रदर्शन बहुत उत्साहजनक नहीं था, और हमें नहीं लगा कि इन शहरों में हमारे निवेश की वापसी होती. हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि किन शहरों में इसकी सुविधाओं को बंद किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Zomato zomato app food delivery food delivery app Business news