Forbes Report: जेफ बेजोस को पीछे छोड़ अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 16, 2022, 05:04 PM IST

Forbes के अनुसार, गौतम अडानी की कुल संपत्ति रातोंरात 4 बिलियन डॉलर बढ़कर  154 बिलियन डॉलर हो गई, जिसके बाद जेफ बेजोस से आगे खड़े हो गए हैं.

डीएनए हिंदीः भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) शुक्रवार को फोर्ब्स रीयल-टाइम बिलेनियर ट्रैकर (Forbes Real-time Billionaire Tracker) पर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. फोर्ब्स के अनुसार, सेल्फ मेड अरबपति गौतम अडानी की कुल संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) रातोंरात 4 बिलियन डॉलर बढ़कर  154 बिलियन डॉलर हो गई, जिसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट और जेफ बेजोस से आगे खड़े हो गए हैं. टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क 270 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. मौजूदा समय में गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स है और उनका कारोबार सीमेंट से पोर्ट और कोयला से लेकर खाद्य तेलों तक फैला हुआ है. उनकी सभी सातों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टिड हैं. जो काफी प्रदर्शन कर रही हैं. जिसकी वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भारी भरकम उछाल देखने को मिला है. 

अडानी ग्रुप के कंपनियों के शेयरों का रहा है बेहतरीन प्रदर्शन 
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में मार्च 2020 से 2,700 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर की कीमत में दोगुना से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. गौतम अडानी की इस कंपनी में शेयरहोल्डिंग 75 फीसदी से ज्यादा है. अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पॉवर, अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन एनर्जी सहित समूह की अन्य कंपनियों में स्टॉक की कीमतों में उछाल ने इस साल अडानी को साथी भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया.

मंदी के खौफ से सहम गया Stock Market, निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे

टाटा समूह से बड़ा ग्रुप बनने का अनुमान 
विश्लेषकों के अनुमानों से संकेत मिलता है कि अडानी की सात लिस्टिड कंपनियों के बाजार मार्केट कैप ने भी शुक्रवार की सुबह टाटा ग्रुप की कंपनियों को पछाड़ दिया, जिससे अडानी समूह भारत का सबसे बड़ा समूह बन गया. 

क्या Gautam Adani बन जाएंगे दुनिया में सबसे अमीर? जानें Jeff Bezos से हैं कितना पीछे 

कुछ इस तरह से शुरू हुआ था अडानी का सफर 
गुजरात के पश्चिमी राज्य के अहमदाबाद शहर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे, अडानी ने 1988 में अपना निर्यात व्यवसाय शुरू करने से पहले हीरा उद्योग में काम करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया. 1995 में, उन्होंने गुजरात के मुंद्रा में एक वाणिज्यिक शिपिंग पोर्ट बनाने और संचालित करने का एक अनुबंध जीता, जो तब से भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह बन गया है. उसी समय, अडानी ने भारत और विदेशों में ताप विद्युत उत्पादन और कोयला खनन में विस्तार किया.

Patanjali IPO: बाबा रामदेव लाएंगे 4 आईपीओ, पांच साल में एक लाख करोड़ की करेंगे कमाई

इन क्षेत्रों में भी फैला है कारोबार 
हाल के वर्षों में, महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के साथ अक्षय ऊर्जा व्यवसाय स्थापित करने के अलावा, समूह ने पेट्रोकेमिकल्स, सीमेंट, डाटा सेंटर और कॉपर रिफाइनिंग में प्रवेश किया है. भारतीय समाचार मीडिया में हालिया निवेश और इस साल 5जी एयरवेव्स के लिए बोली लगाने से अटकलें तेज हो गई हैं कि अरबपति का साम्राज्य जल्द ही अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में प्रवेश कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.