Rule Change: 1 नवंबर से UPI पेमेंट में हो जाएंगे 2 बड़े बदलाव, Paytm, PhonePe और GPay यूजर्स जरूर दें ध्यान

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 31, 2024, 08:36 AM IST

Rule Change From November: UPI Lite यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. 1 नवंबर 2024 से UPI Lite प्लेटफॉर्म दो बदलाव  करने जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है वो बदलाव. 

UPI Lite Payment: 1 नवंबर 2024 से UPI Lite यूजर्स के लिए बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे अब छोटे-मोटे पेमेंट और भी आसान हो जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने और ऑटो टॉप-अप फीचर जोड़ने का ऐलान किया है. ये नए फीचर्स UPI Lite यूजर्स को अधिक सुविधा और बिना रुकावट के पेमेंट करने का मौका देंगे.

क्या होंगे बदलाव?
ट्रांजेक्शन लिमिट में होगी बढ़ोतरी: अब UPI Lite पर एक बार में लेनदेन सीमा को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, वॉलेट बैलेंस की सीमा को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है, जिससे यूजर्स के पास अब अधिक रकम का बैलेंस रखने की सुविधा होगी.

ऑटो टॉप-अप फीचर: नया ऑटो टॉप-अप फीचर 1 नवंबर से लागू हो जाएगा. जब UPI Lite वॉलेट का बैलेंस एक तय सीमा से नीचे जाएगा तो यह फीचर लिंक किए गए बैंक खाते से अपने ही वॉलेट को रिचार्ज कर देगा. इससे यूजर्स को मैनुअल रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी, और उनका पेमेंट बिना रुकावट जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली के दिन दिल्ली की हवा हुई जहरीली, जहांगीरपुरी में 397 तक पहुंचा AQI


UPI Lite का उद्देश्य
UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट है जो उपयोगकर्ताओं को बिना UPI पिन के छोटे लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है. इस ऑटो-टॉप-अप फीचर के आने से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Lite उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और भी आसान बनाने का प्रयास किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.