Diesel-Petrol Price: महंगाई के बावजूद भारत में कैसे बढ़ रही डीज़ल-पेट्रोल की मांग? समझिए तेल का पूरा खेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 11, 2022, 01:10 PM IST

लगातार महंगा हो रहा है डीजल-पेट्रोल

Diesel-Petrol Prices: भारत में डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बावजूद तेल की मांग कम नहीं हो रही है. पिछले कुछ सालों में तेल की मांग लगभग 15 से 20 प्रतिशत बढ़ गई है.

डीएनए हिंदी: भारत को अगर तेल से चलने वाला देश कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. ज़मीन से निकलने वाले कच्चे तेल (Crude Oil) से निकलने वाले उत्पादों जैसे कि डीज़ल, पेट्रोल की बात हो या घरेलू और कमर्शियल खपत के लिए इस्तेमाल होने वीली सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी गैस. इन्हीं सबसे देश का परिवहन, देश की फैक्ट्रियां और अन्य कई चीजें संचालित होती हैं. ऐसे में कच्चे तेल के साथ-साथ डीज़ल-पेट्रोल की कीमतें (Diesel-Petrol Prices) देश के विकास की रफ्तार को प्रभावित करती हैं. बीते कुछ सालों में तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी होने के बावजूद तेल की मांग (Fule Demand) बढ़ती ही जा रही है. आंकड़े इस बात को साबित कर रहे हैं कि दाम बढ़ने के बावजूद भारत में तेल की मांग कम नहीं होनी है.

पिछले साल की तुलना में इस साल के जून महीने को देखें तो भारत में तेल की डिमांड 17.9% बढ़ गई है. आपको बता दें कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है. तेल की बढ़ती मांग बता रही है कि अब भारत में कोरोना काल से पहले की तरह की तेल की खपत होने लगी है. रूस-यूक्रेन के युद्ध की वजह से दुनियाभर में तेल की कमी और महंगाई फैल गई है लेकिन भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीद लिया है.

यह भी पढ़ें- World Population Day: जल्द चीन को पछाड़ देगा भारत! जनसंख्या नियंत्रण बना टेढ़ी खीर

बढ़ रही है भारत के लोगों की खरीद क्षमता
रिपोर्ट के मुताबिक, मई-सितंबर 2021 में भारत में डीजल और गैसोलीन की मांग तुलनात्मक रूप से कम थी लेकिन अगले कुछ ही महीनों में यह मांग कोरोना काल से पहले के स्तर पर आ जाएगी. महंगाई के बावजूद भारतीय नागरिकों की खरीदने की क्षमता बढ़ रही है. पिछले दो सालों में भारत में डीजल की खपत 23.9 प्रतिशत बढ़कर 76.8 लाख टन तक पहुंच गई है.

कुछ यूं बढ़ी है डीजल-पेट्रोल की मांग
  जून 2022 मई 2022 अप्रैल 2002 जून 2021 मई 2021 अप्रैल 2021
डीज़ल 76.8 72.9 72.0 62.0 55.3 66.8
पेट्रोल 29.7 30.2 28.0 24.1 19.9 23.9
एलपीजी 22.3 21.7 21.6 22.5 21.6 21.1

*सभी आंकड़ें लाख टन में

वहीं, पेट्रोल की मांग में भी 23.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और कुल खपत 29.7 लाख टन तक पहुंच गई है. जून के पहले दो हफ्तों में भारत में गैस और तेल की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ. दरअसल, लोगों को लगा कि पेट्रोल-डीजल की सप्लाई रुक सकती है इसलिए लोगों ने पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी लाइनें लगा लीं.

यह भी पढ़ें- Netherlands में शुरू हुआ भारत जैसा किसान आंदोलन, जानिए क्या है किसानों की मांग 

भारत ने रूस से सस्ते में खरीदा तेल
यूरोप ने रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस से कच्चा तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी का फायदा उठाते हुए भारत ने कम दाम पर रूस से कच्चा तेल खरीद लिया. कच्चा तेल खरीदने के मामले में भारत के निजी क्षेत्र की कंपनियां रिलायंस और नयारा सबसे आगे रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.