Gautam Adani बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स, एक साल में दोगुनी बढ़ी दौलत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 19, 2022, 03:50 PM IST

दान के बाद बिल गेट्स (Bill Gates) दुनिया के चौथे स्थान से नीचे आते हुए पांचवें स्थान पर आ गए हैं और गौतम अडानी (Gautam Adani) चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं. मौजूदा समय में फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की रीयल-टाइम रैंकिंग में बिल गेट्स की अनुमानित नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर है.

डीएनए हिंदी: भारत के अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) अब फोर्ब्स की दुनिया की सबसे अमीर सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) को पीछे छोड़ा है. बिल गेट्स बीते सप्ताह अपनी संपत्ति से 20 बिलियन डॉलर गेट्स फाउंडेशन को दान करने का ऐलान किया था. दान के बाद बिल गेट्स दुनिया के चौथे स्थान से नीचे आते हुए पांचवें स्थान पर आ गए हैं और गौतम अडानी चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं. मौजूदा समय में फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की रीयल-टाइम रैंकिंग में बिल गेट्स की अनुमानित नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर है. वहीं भारत के गौतम अदानी एंड फैमिली की नेटवर्थ 114 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. 

लगातार दान करते रहेंगे बिल गेट्स 
बिल गेट्स ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह इस महीने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 20 बिलियन डॉलर का दान दे रहे हैं. गेट्स ने बयान में कहा था, "मुझे उम्मीद है कि और अधिक देकर, हम दुनिया पीड़ित लोगों की मदद कर सकते हैं. बिल गेट्स ने अपने निजी ब्लॉग में लिखा, "ब्रेकथ्रू एनर्जी के माध्यम से, मैं निवेश करना और जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए पैसा देना जारी रखूंगा. कुल मिलाकर मुझे उम्मीद है कि इन क्षेत्रों में काम करने से पैसा मिलेगा, जो फाउंडेशन को भी जाएगा. 

यह भी पढ़ें:- Gold Price: मंदी, महंगाई समेत इन 8 कारणों से सोना हो रहा है सस्ता, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

पहले पायदान पर एलन मस्क 
फोर्ब्स की सूची में, एलन मस्क 230 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर व्यक्ति हैं, दूसरे स्थान पर लुइस वुइटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट और सूची में तीसरे स्थान पर अमेज़न के जेफ बेजोस हैं. इस बीच, भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) मुकेश अंबानी फोर्ब्स रीयल टाइम अरबपतियों की सूची में 88 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर हैं. इस साल फरवरी में, अडानी ने अपने निजी वेल्थ में इजाफा कर एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए थे. उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा था. 

यह भी पढ़ें:- एक हफ्ते में इन क्रिप्टोकरेंसीज ने दिया 35 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, इस लिस्ट में नहीं है बिटकॉइन और शीबा इनु 

एक साल में दोगुना हो गई अडानी की नेटवर्थ 
भारतीय टाइकून की संपत्ति 2021 की शुरुआत से दोगुनी से अधिक बढ़कर मौजूदा समय में 112.9 बिलियन डॉलर हो गई है. गौतम अडानी का कारोबार बेसिक इंफ्रा, बिजली, ग्रीन एनर्जी, गैस, बंदरगाहों तक फैला हुआ है. गौतम अडानी हरित ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बनना चाहता है और उसने कहा है कि वह अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं पर 70 बिलियन डॉलर तक का निवेश करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.