लंबी छलांग लगा पहले नंबर पर पहुंचे Gautam Adani, बने एशिया के सबसे बड़े अमीर

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Jun 02, 2024, 04:32 PM IST

अमीरों की रेस में Gautam Adani ने बाजी मार ली है. उन्होंने बड़ी छलांग लगाते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब जीत लिया है. गौतम अडनी अब एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं.

Gautam Adani ने एशिया के सबसे अमार शख्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.नब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में बड़ा फेरबदल हो गया है. अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी ने एक लंबी छलांग लगाई है. गौतम अडनी अब एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं. अब उनका कुल नेटवर्थ 111 अरब डॉलर पहुंच गया. 

नंबर वन पर पहुंचे गौतम अडानी
अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी ने लंबी छलांग लगा ली है. गौतम अडानी 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट के मुताबिक दुनिया भर में 11वें नंबर पर है. इसके साथ ही वो एशिया और देश के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं. केवल एशिया की बात की जाए तो Bloomberg Billionaires Index की लेटेस्ट लिस्ट में गौतम अडानी सबसे ऊपर मौजूद हैं. शुक्रवार को अडानी की नेटवर्थ में 5.45 अरब डॉलर की तेजी आई, जिसके साथ उनका कुल नेटवर्थ 111 अरब डॉलर पहुंच गया. 


ये भी पढ़ें-खुशखबरी: आज से हवाई यात्रा हुई सस्ती LPG Gas के दाम क्या हुए यहां पढ़िए

दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों के नाम
आपको बता दें कि फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले नंबर पर हैं, जिनकी संपत्ति 207 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर एलन मस्क (203 अरब डॉलर, जेफ बेजोस (199 अरब डॉलर) तीसरे, META के CEO मार्क जकरबर्ग (166 अरब डॉलर) के साथ चौथे, लैरी पेज (153 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (152 अरब डॉलर) छठे, सर्गेई ब्रिन (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (144 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (137 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (132 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.