Adani Ports से डेलॉइट के इस्तीफे के बाद MSKA & Associates बने कंपनी के नए ऑडिटर

मनीष कुमार | Updated:Aug 13, 2023, 09:37 AM IST

12 अगस्त को डेलॉइट के इस्तीफे के बाद अब MSKA एंड एसोसिएट्स चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अडानी पोर्ट्स का नया ऑडिटर नियुक्त किया गया है.

डीएनए हिंदी: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट(Adani Ports & SEZ) ने एक नया ऑडिटर नियुक्त किया है. कंपनी के अनुसार MSKA एंड एसोसिएट्स चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के नए ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति डेलॉइट के ऑडिटर के पद से हाल ही में दिए इस्तीफे के बाद हुई है. आपको बता दें कि डेलॉइट कंपनी काफी समय से अडानी पोर्ट से जुड़ी हुई था. डेलॉइट मई 2017 से APSEZ के वैधानिक ऑडिटर के रूप में कार्यरत थी. जुलाई 2022 में डेलॉइट के कॉन्ट्रैक्ट को 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया था. हालांकि, ऑडिटर पद से इस्तीफे का मुद्दा डेलॉयट और अडानी की कंपनी के बीच हुई बैठक के बाद सामने आया. कंपनी की ऑडिटरशिप का काम अब  एमएसकेए एंड एसोसिएट्स संभालेंगे.

ऑडिट समिति के अध्यक्ष जीके पिल्लई ने जताई खुशी

अडानी पोर्ट एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के ऑडिट समिति के अध्यक्ष जीके पिल्लई ने कहा कि, APSEZ ऑडिट समिति टॉप 6 ग्‍लोबल ऑडिट फर्म, बीडीओ इंटरनेशनल की सदस्य फर्म MSKA & Associates को Adani Ports & SEZ के ऑडिटर के रूप में नियुक्त करते हुए खुश है. जीके पिल्लई, प्रोफेसर जी. रघुराम, पीएस जयकुमार और निरुपमा राव सहित स्वतंत्र निदेशकों से बनी ऑडिट कमेटी ने डेलॉइट के इस्‍तीफे को अपर्याप्‍त माना,, खासकर जब से अडानी पोर्टफोलियो की कंपन‍ियां स्‍वतंत्र रूप से काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक ने सस्‍ता किया होम लोन और प्रोसेसिंग फीस की माफ 

आपसी सहमति से हुआ इस्तीफा
डेलॉइट ने अडानी पोर्ट के वैधानिक ऑडिटर के रूप में अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. इस मामले में दोनों के बीच बैठक हुई और वे आपसी सहमति से इस्तीफा लेने पर सहमत हो गए. कंपनी ने स्पष्ट किया कि नए ऑडिटर की नियुक्ति में अन्य सूचीबद्ध अडानी पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए सिफारिशें शामिल नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रेन टिकट कैंसिल करते वक्त शख्स को लगा 4 लाख रुपये का चूना, सावधान! कहीं आप भी न कर दें ये गलती

अडानी पोर्ट की ओर से सारी बातें बताई गईं.
डेलॉयट के मुताबिक, ऑडिट कमेटी के चेयरमैन गोपाल कृष्ण पिल्लई के मुताबिक, अडानी पोर्ट ने सारी जानकारी दे दी है. डेलॉयट ने 12 अगस्त को लिखे अपने इस्तीफे में भी इसका जिक्र किया है. डेलॉइट ने अपने इस्तीफे में कहा कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Adani Port MSKA and Associates