गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ीं, SEBI ने अडानी पावर को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयर में गिरावट दर्ज, जानें पूरा केस

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 29, 2024, 02:22 PM IST

गौतम आडानी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस से जुड़े मामले में सेबी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस थमाया है.

उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें थमने की बजाए बढ़ती ही जा रही हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस से जुड़े मामले को लेकर कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इसके साथ ही कंपनी के शेयर्स में भी गिरावट दर्ज की गई है. सत्र के पहले हिस्से के वक्त अडानी पावर का शेयर बीएसई पर 21 रुपये या 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 578.1 रुपये पर आ गया.  

सेबी ने भेजा नोटिस 
सेबी ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस पर न्यूनतम शेयरहोल्डर्स मानदंडों के तहत कुछ इन्वेस्टर्स को सार्वजनिक शेयरधारकों के रूप में गलत तरीके से बताने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने अमेरिकी फर्म की ओर से लगाए गए आरोपों से इनकार किया है.  मंगलवार को अदानी पावर के शेयर 2.0 प्रतिशत की गिरावट के साथ 587 रुपये पर रहे. 


ये भी पढ़ें-फ्लाइट में एयर होस्टेस का चुपके से बनाया वीडियो, फटकार के बाद सामने आया बड़ा राज


जानकारी के अनुसार, पावर ट्रांसमिशन कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने भी कारण बताओ नोटिस मिलने की बात की पुष्टि की है. बता दें कि कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट से निवेशकों को इस सप्ताह 14,974 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.