24 घंटे में गौतम अडानी ने गंवा दिए करीब 7 अरब डॉलर, अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस से पिछड़े 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 27, 2022, 08:06 AM IST

लगातार चार दिनों से शेयर बाजार में गिरावट की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आई है, जो  150 अरब डॉलर से 135 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. 

डीएनए हिंदीः एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. चार दिनों में उनकी नेटवर्थ में 15 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. जिनमें से करीब 7 अरब डॉलर की गिरावट सोमवार को देखने को मिली है. जिसकी वजह से वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से पीछे आ गए हैं. अब दोनों के बीच 3 अरब डॉलर से ज्यादा का अंतर आ चुका है. आपको बता दें कि फेड के ब्याज दरों में इजाफा (US Fed Rate Hike) करने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर भारत और भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में साफ देखने को मिला है. 

गौतम अडानी की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट 
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आने की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 6.91 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से से उनकी कुल नेटवर्थ 135 अरब डॉलर पहुंच गई है. कुछ दिन पहले गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 150 अरब डॉलर पर आ गई थी, लेकिन शेयर बाजारों में लगातार गिरावट आने की वजह से गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ में से 15 अरब डॉलर कम हो चुके हैं. इस साल उनकी कुल नेटवर्थ में 58.5 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 

जेफ बेजोस से पिछड़े 
गौतम अडानी की नेटवर्थ कम होने के बाद वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. उनकी जगह दूसरे पायदान पर एक बार फिर से अमेजन के फाउडर जेफ बेजोस ने ले ली है. अब दोनों अरबपतियों के बीच 3 अरब डॉलर से ज्यादा का अंतर हो गया है. आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 1.36 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 138 अरब डॉलर हो गई है. वैसे साल 2022 में जेफ बेजोस ने 54.3 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी है. 

भारत में तेजी बढ़ रहा है प्रीमियम ब्रांड का क्रेज, लक्ज़री प्रोडक्ट्स की खरीदारी में टॉप 7 में शामिल

मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर 
वहीं दूसरी ओर भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 2.38 अरब डॉलर की गिरावट की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 82.4 अरब डॉलर हो गई है. वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.60 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है. वास्तव में शेयर बाजारों में गिरावट आ असर मुकेशस अंबानी की नेटवर्थ में भी देखने को मिला है. 

Gold Silver Price Today : दो दिनों में करीब 2,400 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोना 49,400 से नीचे, देखें फ्रेश प्राइस 

एलन मस्क टॉप पर 
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के पास अभी सबसे ज्यादा नेटवर्थ है. एक दिन पहले उनकी नेटवर्थ में 434 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला था. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 245 अरब डॉलर हो गई है. वैसे साल 2022 मस्क के लिए भी कुछ खास नहीं रहा है, उनकी कुल नेटवर्थ से 25 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. अगर बीते 11 महीनों की बात करें तो 90 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वैसे एक दिन पहले दुनिया के तमाम अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखी गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.