लाखों परिवारों को मिलेगा साल में तीन बार Free LPG Cylinder, जानें किन्हें मिलेगा इसका लाभ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 13, 2022, 07:27 PM IST

Symbolic Image

महंगाई से जूझ रही जनता को इस कदम से बड़ी राहत मिलने जा रही है. जुलाई तक ही इस योजना के पात्र लाभार्थियों को अपना कार्ड लिंक करा लेना होगा.

डीएनए हिंदी: महंगाई से जूझ रहे आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) को हर साल मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (Free LPG Cylinder) देने का ऐलान किया है. इस कदम का उद्देश्य रसोई के बजट को राहत देना है, जो कि वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण प्रभावित हुआ है. पात्र व्यक्ति एक वर्ष में 3 गैस सिलेंडर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तराखंड सरकार ने इस साल मई में फैसला किया था कि वह हर साल अंत्योदय कार्ड धारकों (Antyodaya Card Holders) को तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी. मुफ्त एलपीजी गैस योजना का कुल 55 करोड़ रुपये का भार राज्य सरकार उठाएगी. कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा था कि इस फैसले से कुल 1,84,142 अंत्योदय कार्डधारक लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने गत वर्षों की भांति गेहूं की खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देना जारी रखने का भी निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें:- ITR Filing for AY 2022-23 : अगर आप डेडलाइन मिस करते हैं तो कितना होगा नुकसान 

हर साल तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने की शर्तें 

यह भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: मिनिमम वेज में होगा 8 हजार रुपये का इजाफा, देखें कैलकुलेशन 

कैसे मिलेगा लाभ 
अगर आप उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस महीने तक यानी जुलाई में ही अपना अंत्योदय कार्ड लिंक करवा लें. अगर आप दोनों को लिंक नहीं कराते हैं तो आप सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना से वंचित रह जाएंगे. उत्तराखंड सरकार ने योजना से जुड़े सभी जमीनी कार्य पूरे कर लिए हैं. राज्य सरकार ने अंत्योदय उपभोक्ता सूची की जिलेवार सूची तैयार कर स्थानीय गैस एजेंसियों को भेज दी है. इसलिए अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन कार्ड धारकों को इसे अपने गैस कनेक्शन से जोड़ना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Free LPG Cylinder LPG Gas LPG Gas Cylinder lpg gas price