Gold and Silver Price Crash: 25 महीने के लोएस्ट लेवल पर चांदी, सोना भी हुआ धड़ाम 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 31, 2022, 06:02 PM IST

Gold and Silver Price Crash: गणेश चतुर्थी के मौके पर आज शाम को दूसरे सत्र के दौरान खुले वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) 50,400 रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे चला गया, वहीं चांदी (Silver Price Today) में एक हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और 53 हजार रुपये से नीचे चला गया है.

डीएनए हिंदी: चीन में लॉकडाउन की स्थिति, चीन-ताइवान के बीच तनाव और डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से सोना और चांदी के दाम क्रैश (Gold and Silver Price Crash) हो गए हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर आज शाम को दूसरे सत्र के दौरान खुले वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) 50,400 रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे चला गया, वहीं चांदी (Silver Price Today) में एक हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और 53 हजार रुपये से नीचे चला गया है. जानकारों की मानें तो अमेरिकी फेड पॉलिसी रेट में फिर से बड़ा इजाफा कर सकती है, जिसकी वजह से सोना और चांदी के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है. अगर बात विदेशी बाजारों की बात करें तो सोने में 10 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट है और चांदी दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है.

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी 
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोना वायदा 10.90 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,725.40 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि गोल्ड स्पॉट 8.70 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,715.32 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा हैै. वहीं अगर चांदी की बात करें तो कॉमेक्स के वायदा बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 17.88 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. सिल्वर स्पॉट के दाम 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ 18.04 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है. 

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बड़ा अपडेट, इन अकाउंट्स में नहीं आएगा रुपया

भारत में सोना 50,500 से नीचे 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज आज शाम 5 बजे ओपन हुआ और बाजार खुलते ही सोने का भाव नीचे आ गया. शा3 5 बजकर 35 मिनट पर सोना वायदा 328 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,409 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,399 रुपये प्रति दस ग्राम पर भी गया, जो 22 जुलाई 2022 यानी 40 दिन के निचले स्तर पर आ गया है. वैसे आज सोना 50,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ. एक दिन पहले सोना 50,737 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी के दाम क्रैश 
विदेशी बाजारों से लेकर भारतीय बाजारों तक चांदी के दाम क्रैश हो गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी शाम 5 बजकर 35 मिनट पर 1,069 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 53,150 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 52,935 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी. करीब 25 महीने के बाद चांदी के 53 हजार का लेवल तोड़ा है. आज चांदी 54,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी. एक दिन पहले चांदी वायदा बाजार में 54,187 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

SBI ने कस्टमर्स के लिए शुरू की नई सर्विस, अब Whatsapp पर मंगा सकेंगे अकाउंट बैलेंस और मिनि स्टेटमेंट 

50 हजार से नीचे आ सकती है चांदी 
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर तरुण तत्संगी के मुताबिक चांदी के दाम 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ सकते हैं. उनके अनुसार चीन ताइवान टेंशन की वजह से चांदी की इंडस्ट्रीयल डिमांड में गिरावट देखने को मिली है. जिसका असर कीमत में देखने को मिल रहा है. 

वहीं आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं चीन में अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन लग गया है. जिसकी वजह से चांदी की डिमांड में कमी देखने को मिल रही है. जिसका असर सोने की डिमांड में भी देखने को मिल रहा है. 

Tax Saving FD: इन प्राइवेट बैंकों में टैक्स सेविंग के साथ हो रही है सबसे ज्यादा कमाई 

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार डॉलर इंडेक्स के अलावा फेड पॉलिसी रेट आने से पहले सोना और चांदी दोनों दबाव में बने रह सकते हैं. वास्तव में निवेशक यह भी देख रहे हैं कि आखिर फेड पॉलिसी रेट में 0.50 फीसदी या 0.75 फीसदी कितना इजाफा करेगा. आने वाले दिनों में सोना और चांदी के दाम में गिरावट और भी ज्यादा देखने को मिल सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.