डीएनए हिंदी: कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में सोना (Gold Price in Delhi) 764 रुपया गिरकर 52,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव (Gold Price Today) 53,111 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,592 रुपये लुढ़ककर 58,277 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अगर बात वायदा बाजार की करें तो सोने के दाम में करीब 700 रुपये और चांदी के दाम में करीब 1600 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. विदेशी बाजारों में सोना 1790 डॉलर और चांदी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावठ देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के साथ वायदा बाजार और विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम कितने हो गए हैं.
राजधानी दिल्ली में सोना और चांदी
देश की राजधानी दिल्ली में सोना 764 रुपया गिरकर 52,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 53,111 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,592 रुपये लुढ़ककर 58,277 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,869 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज, कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए एमसीएक्स में सोने की कीमत में गिरावट आई.
Tesla की भारत में ना आने की खबरों के बीच बड़ी खबर, Mahindra की एक साथ आ रही है 5 Electric Car
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मौजूदा समय में सोना 6.30 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1792 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं बात चांदी की करें तो एक फीसदी की गिरावट के साथ 20.24 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. वैसे ब्रिटिश और यूरोपीय बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है.
SBI और Karnataka Bank के बाद Bank of Barda ने लांच किया Special FD, जानें कितनी ज्यादा होगी कमाई
भारतीय वायदा बाजार में भी गिरावट
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. शाम 5 बजकर 15 मिनट पर सोना 705 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 51,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोना 51,809 रुपये के साथ दिन के निचले स्तर पर भी गया. वहीं बात चांदी की करें तो मौजूदा समय में 1,566 रुपये की गिरावट के साथ 57,710 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 57,541 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.