Gold And Silver Price: हफ्तेभर में एक हजार रुपये सस्ता हो सकता है सोना, खरीदने का बनेगा मौका 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 23, 2022, 09:41 AM IST

Gold And Silver Price: सोना स्थानीय वायदा बाजार में 50,800 रुपये प्पर कारोबार कर रहा है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोना 2 डॉलर की मामूली गिरावट पर है

डीएनए हिंदी: डिमांड कम रहने और डॉलर इंडेक्स के हाई पर रहने की वजह​ से जून के आखिरी हफ्ते में सोना करीब एक हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो सोने के दाम (Gold Price) एक बार फिर से 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आ जाएंगे. मौजूदा समय में सोना वायदा बाजार में 50,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम में 2 डॉलर की मामूली गिरावट पर है. जबकि चांदी के दाम एक फीसदी से कम की गिरावट पर कारोबार कर रही है. यही हालात यूरोप और ब्रिटेन के बाजारों में देखने को मिल रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में सोने के दाम किस तरह के देखने को मिल रहे हैं. 

विदेशी बाजारों में Gold And Silver Price 

न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में 
सोना: न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 2.40 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,836 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि गोल्ड गोल्ड स्पॉट 4.42 डॉलर की गिरावट के साथ 1,833.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 

चांदी: कॉमेक्स पर चांदी वायदा 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 21.35 डॉलर प्रति ओंस पर है, जबकि सिल्वर स्पॉट 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 21.31 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले चेक कर लें आज के दाम

ब्रिटिश मार्केट में सोना और चांदी 
ब्रिटिश मार्केट में सोने के दाम 2.33 पाउंड की गिरावट के साथ 1,496.18 पाउंड प्रति ओंस पर हैं, वहीं चांदी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 17.38 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

यूरोपीय बाजार में सोना और चांदी 
यूरोपीय बाजारों में गोल्ड स्पॉट 4.56 डॉलर की गिरावट के साथ 1,734.76 यूरो प्रति ओंस पर है, जबकि चांदी स्पॉट 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 20.15 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

भारत में सोना और चांदी के दाम 
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सोना 145 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,759 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि एक दिन पहले सोना 50,904 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. दूसरी ओर चांदी वायदा 478 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 60,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि बुधवार को चांदी 60,648 रुपये प्रति​ किलोग्राम पर बंद हुई थी.

PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त और ईकेवाईसी की डेडलाइन पर आया बड़ा अपडेट

हफ्तेभर में हजार रुपये सस्ता हो सकता है सोना 
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार सोना और चांदी के डिमांड में काफी कमी है. साथ ही डॉलर इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है. जिसकी वह से सोना और चांदी दोनों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. आने वाले सप्ताह में हजार रुपये की गिरावट का अनुमान है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जुलाई के महीने से डिमांड में इजाफा देखने को मिल सकता है.