Gold And Silver Price: Russian Gold Ban के बाद न्यूयॉर्क से लेकर भारत सोने के दाम इजाफा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 27, 2022, 09:36 AM IST

Gold And Silver Price: अमेरिका और जी7 देशों ने अपने-अपने देशों में रशियन गोल्ड इंपोर्ट पर प्रति लगा दिया है, जिसके बाद आज सोना और चांदी के दाम में इजाफा हुआ है. 

डीएनए हिंदी: अमेरिका और जी7 की ओर से गोल्ड इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने के बाद इंटरनेशनल मार्केट से लेकर भारत सोना और चांदी के दाम (Gold Silver Price)  में इजाफा देखने को मिल रहा है. न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोने की कीमत में तेजी बनी हुई है. भारत के वायदा बाजार में सोना (Gold Price)  एक बार फिर से 51 हजार के नजदीक पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं न्यूयॉ​र्क में 7 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो आर्थिक मंदी और रूसी सोने पर प्रतिबंध से इंटरनेशनल गोल्ड डिमांड में इजाफा होगा और कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. आइए आपको भी बताते हैं कि भारतीय वायदा बाजार सहित विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम कितने हो गए हैं. 

न्यूयॉर्क में Gold And Silver Price
न्यूयॉर्क के वायदा बाजार में सोना वायदा 7 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,837.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम में 8.58 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है जिसके बाद दाम 1,835.46 डॉलर प्रति ओंस हो गए हैं. वहीं चांदी वायदा की कीमत में 1.07 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके बाद दाम 21.39 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. सिल्वर स्पॉट के दाम में 0.95 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 21.37 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 

यूरोप और ब्रिटिश बाजारों में भी तेजी
यूरोपीय बाजारों में भी सोना और चांदी तेज भाग रहा है. यूरोप में गोल्ड स्पॉट के दाम 7.81 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,739.06 यूरो प्रति ओंस हो गए हैं. जबकि ब्रिटिश बाजारों में 6.72 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,495.39 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी की बात करें तो यूरोप और ब्रिटिश बाजारों में एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जिसके बाद यूरोप में चांदी के दाम 20.25 यूरो प्रति ओंस और ब्रिटिश बाजार में 17.41 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 

Petrol Diesel Price : फ्यूल की कीमत में राहत जारी, देखें आज कितने चुकाने होंगे दाम 

भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम 
भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना 182 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,805 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे सोना आज 50,730 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था. सिल्वर सितंबर वायदा में 471 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है त्, जिसके बाद दाम 60,890 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. आज चांदी 60,799 रुपये पर ओपन हुई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.