डीएनए हिंदी: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अप्रैल-जून तिमाही में सोने की मांग (Gold Demand in India) सालाना आधार पर 43 फीसदी अधिक रही. हालांकि महंगाई, रुपया-डॉलर रेट्स और पॉलिसी संबंधी कदमों समेत कई कारक होंगे जो आगे जाकर उपभोक्ताओं की धारणाओं को प्रभावित करेंगे. आपको बता दें कि भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो जाता है साथ ही अच्छी फसल के बाद रूरल इंडिया से डिमांड ज्यादा आती है, जिसकी वजह से सोने की मांग में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट (WGC Report) में बताया गया कि अप्रैल से जून के दौरान भारत में सोने की मांग 170.7 टन रही जो 2021 की समान अवधि की मांग 119.6 टन से 43 फीसदी अधिक है. सोने की मांग पर डब्ल्यूजीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को कहा गया कि मूल्य के संदर्भ में भारत में सोने की मांग जून तिमाही में 54 फीसदी बढ़कर 79,270 करोड़ रुपये हो गई जो 2021 की समान तिमाही में 51,540 करोड़ रुपये थी.
ITR Filing: ट्रेंड में क्यों है एक्सटेंड ड्यू डेट? क्या आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट आगे बढ़ेगी?
डब्ल्यूजीसी के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने 'पीटीआई-भाषाÓ को बताया, ''अक्षय तृतीया के साथ ही वैवाहिक सीजन शुरू होने से आभूषणों की मांग 49 फीसदी बढ़कर 140.3 टन रही.ÓÓ उन्होंने बताया कि 2022 के लिए डब्ल्यूजीसी ने मांग परिदृश्य 800-850 टन का रखा है हालांकि आने वाले वक्त में महंगाई, सोने की कीमत, रुपया-डॉलर दरें और नीतिगत कदम समेत अन्य कारक उपभोक्ताओं की धारणाओं को प्रभावित करेंगे.
उन्होंने बताया कि 2021 में सोने की कुल मांग 797 टन थी. जून तिमाही में, भारत में गोल्ड रीसाइकलिंग 18 फीसदी बढ़कर 23.3 टन रहा जो पिछले वर्ष समान अवधि में 19.7 टन था. इस तिमाही में सोने का आयात भी 34 फीसदी बढ़कर 170 टन हो गया जो 2021 की समान अवधि में 131.6 टन था.
US Fed Rate Hike: चांदी में आया जबरदस्त उछाल, जानिए सोना कितना हुआ महंगा
रिपोर्ट के अनुसार सोने की वैश्विक मांग सालाना आधार पर आठ फीसदी घटकर 948.4 हो गई. 2021 की जून तिमाही में यह 1,031.8 टन थी. डब्ल्यूजीसी में वरिष्ठ विश्लेषक ऐमा लुईस स्ट्रीट ने कहा, ''2022 की दूसरी छमाही में सोने को लेकर खतरे और अवसर दोनों ही हैं. सुरक्षित निवेश के लिहाज से सोने की मांग बनी रहने का अनुमान है लेकिन और मौद्रिक सख्ती तथा डॉलर के और मजबूत होने की चुनौतियां भी हैं.‘’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.