आग आप भी सोने के गहने खरीदेन का प्लान बना रहे हैं तो ये मौका आपके लिए है. दरअसल, सोन के दामों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी में भारी कमी करने का असर पीली धातु के दामों पर दिखाई देने लगा है. मंगलवार को बजट घोषणा के तत्काल बाद सोने के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में करीब 4,000 रुपये तक गिर गए थे.
चांदी के दाम में भी गिरावट
चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज बंपर कमी आई है. आज चांदी 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि कल तक चांदी की कीमत 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रही थी.
जानें इन शहरों में सोने के दाम
चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 64,890 रुपये है, वहीं 24 कैरेट का दाम 70,790 रुपये है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 64,940 रुपये है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 65,090 रुपये है और 24 कैरेट का दाम 71000 रुपये है. कोलकाता में 22 कैरेट 64,940 और 24 कैरेट 70,850 है.
ये भी पढ़ें-बजट के अगले दिन भी गिरावट के साथ खुला बाजार, कल भी गिरा था 1,000 पॉइंट्स
24 और 22 कैरेट में क्या अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं, जबकि 24 कैरेट सोन से गहने नहीं बनाए जा सकते . इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.