Gold Rate Today: आज गुरुवार यानी 1 अगस्त को सोने के दाम में बड़ा बदलाव हुआ है. आज सोने के दाम में बढ़ोतरी दिखी है. पिछले दिनों सोने के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी. दिल्ली की बात करें तो यहां 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,980 रुपये पर जा पहुंची है. वहीं, मुंबई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत की कीमत 69,830 रुपये हो चुकी है. 10 ग्राम गोल्ड की कीमत की बात करें तो कल के मुकाबले आज देश के ज्यादातर राज्यों में 600 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी के दरों की बात करें तो ये 86,600 रुपये पर किग्रा के रेट पर मिल रहा है. चांदी की कीमत में प्रति किग्रा के हिसाब से कल के मुकाबले 2000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आइए चेक करते हैं देश के महानगरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत.
देश के महानगरों में सोने की कीमत
- महानगर 22 कैरेट 24 कैरेट
- दिल्ली 64,150 69,970
- चेन्नई 64,210 70,050
- कोलकाता 64,010 69,830
- गुरुग्राम 64,160 69,880
- लखनऊ 64,160 69,880
- बेंगलुरु 64,010 69,830
- जयपुर 64,160 69,880
- पटना 64,060 69,880
- भुवनेश्वर 64,010 69,830
- हैदराबाद 64,010 69,830
सोने की मांग में लगातार बढ़ोतरी
पिछले एक साल से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन पिछले चंद दिनों से इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने के दामों में समय के साथ तेजी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन उसके बाबजूद सोने की खरीददारी पहले के मुकाबले बढ़ती जा रही है. खासकर शादी-ब्याह के सीजन में सर्राफा बजारों में सोना खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइने देखने को मिलती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.