डीएनए हिंदी: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन और धनतेरस से करीब पांच दिन पहले सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price) में तेजी देखने को मिल रही है. जहां सोना 50,500 रुपये प्रति दस ग्राम की ओर बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत (Silver Price Today) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोना 1650 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत करीब 1.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में विदेशी ओर भारतीय बाजार में सोना और चांदी किस लेवल पर कारोबार कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना और चांदी
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 5.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,654.70 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, वहीं सोना हाजिर 5.56 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,650.03 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी वायदा 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 18.33 डॉलर और चांदी हाजिर 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 18.42 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा ही.
Stocks of the Day : आज इन शेयरों से निवेशकों को हो सकती है अच्छी कमाई, देखें लिस्ट
ब्रिटिश और यूरोपीय बाजारों में सोना और चांदी
पहले बात सोने की करें तो ब्रिटेन में सोना 2.37 पाउंड प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 1,468.37 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. यूरोपीय बाजारों में सोना 2.41 यूरो की गिरावट के साथ 1,693.81 यूरो प्रति ओंस के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो ब्रिटेन में चांदी 0.32 फीसदी तेजी के साथ 16.40 डॉलर प्रति ओंस कारोबार कर रही है. यूरोप में चांदी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 18.92 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
म्यूचुअल फंड से एनपीएस योजना तक लंबी अवधि में महंगाई को मात दे सकते हैं 4 इंवेस्टमेंट ऑप्शन
भारतीय बाजारों में सोना और चांदी
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 141 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,401 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरन सोना 50,415 रुपये पर पहुंचा. चांदी की बात करें तो आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सोना 444 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 55,670 रुपये पर कारोबार कर रही है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 55,705 रुपये पर भी पहुंचा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.