Gold Rate: 70,000 रुपये के रिकॉर्ड को पार कर गया सोना, चांदी में भी आई तेजी

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 04, 2024, 02:18 PM IST

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोने की कीमतें

Gold Price Today: सोना ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. गुरुवार को सोने की कीमत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर 70,000 रुपये पार कर गई है. चांदी भी 80,000 रुपये के दाम से चंद कदम दूर है.

नए वित्त वर्ष (FY 2024-25) की शुरुआत सोने की कीमतों में तेजी के साथ हुआ है. गुरुवार को सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड 70,000 रुपये छू लिया है.  सोना बुधवार के मुकाबले आज 372 रुपये महंगा होकर 70,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. सोने की बढ़ी हुई ये कीमतें अब इसे मिडिल क्लास की पहुंच से भी काफी दूर पहुंचा देगी. चांदी में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है. भारतीयों के बीच इस पीली धातु का क्रेज हमेशा रहा है, लेकिन अब तेजी से बढ़ती इसकी कीमतें आम लोगों की पहुंच से इसे दूर कर रही है.

बुधवार 4 अप्रैल को एमसीएक्स में वायदा बाजार पर सोना (Gold Price) 70,000 रुपये को पार कर गया. पहली बार सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड स्तर पार किया है. चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी 689 रुपये की तेजी के साथ 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. 


यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा खजूर, रेट जानकर चौंक जाएंगे आप


प्रमुख शहरों में सोने और चांदी की कीमतें 

शहर सोने की कीमत चांदी की कीमत
दिल्ली 70,620 82,000 
मुंबई 70,400 85,300
कोलकाता 70,470 85,300
चेन्नई 70,620 82,000

यह भी पढ़ें: पति की बीमारी में संभाला बिजनेस, अब दुनिया के अमीरों में शामिल हुई ये भारतीय महिला


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.