Gold Silver Price Today: सोना 50,500 रुपये से नीचे, चांदी के दाम में मामूली तेजी, जानें फ्रेश प्राइस 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 12, 2022, 09:46 AM IST

Gold Silver Price Latest Update: भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं चांदी के दाम में आज मामूली तेजी है. 

डीएनए हिंदी: जैसे-जैसे देश में फेस्टिव सीजन का महौल बन रहा है, वैसे-वैसे देश के लोगों में सोना और चांदी के दाम (Gold Silver Price)  में रुचि बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. सप्ताह के पहले दिन की बात करें को देश के वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) सस्ता होकर 50,500 रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे आ गया है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत (Silver Price Today) में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. विदेश बाजारों में सोने की बात करें तो 5 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने के दाम में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. 

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना की कीमत में गिरावट तो चांदी में मामूली बढ़त दिखाई दे रही है. पहले बात सोना वायदा की करें तो 5.60 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट करें तो 1,723 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं गोल्ड स्पॉट के दाम 3.74 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,713.09 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी वायदा 0.12 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 18.79 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 18.86 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

Pm Kisan Yojana में है आपका नाम तो हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये बस करना होगा जरूरी काम 

भारतीय वायदा बाजार में सोना हुआ सस्ता 
भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर सोना 149 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जबकि आज सोना 50,505 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,378 रुपये के साथ दिन के निचले स्तर पर भी पहुंचा. वैसे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोना 50,529 रुपये पर बंद हुआ था. 

Pm Kisan Yojana में है आपका नाम तो हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये बस करना होगा जरूरी काम 

चांदी वायदा के दाम में मामूली तेजी 
वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी वायदा में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर चांदी के दाम में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली तेजी के साथ 55,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. वैसे आज चांदी 55,140 रुपये पर ओपन हुई थी और कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 55,156 रुपये पर भी पहुंची. वैसे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 55,050 रुपये पर बंद हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.